एक ही पहाड़ी पर हैं 77 जैन मंदिर; ग्वालियर-चंबल अंचल का एक मात्र स्थान जहां 103 जैन मंदिर

ये तस्वीर ग्वालियर से करीब 60 किमी दूर दतिया जिले में स्थित अंचल के सबसे बड़े जैन तीर्थ सोनागिर की है। यहां एक ही पहाड़ी पर 9वीं और 10वीं शताब्दी के 77 मंदिर हैं। बारिश में जब पहाड़ी ने हरियाली ओढ़ी तो संगमरमर के मंदिरों के शिखर मोती जैसे दमक उठे। सोनागिर ऐसा पहला तीर्थ है, जहां पहाड़ी पर 77 और गांव में 26 जैन मंदिर हैं। मान्यता है कि यहां साढ़े पांच करोड़ मुनिराजों-संतों ने मोक्ष को प्राप्त किया है। यहां अनंग कुमार ने मोक्ष प्राप्त करके जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति पाई थी। यहां 57 नंबर का मुख्य मंदिर चंद्रप्रभ भगवान की मूलनायक प्रतिमा से युक्त है, जो 17 फीट ऊंची है। यह क्षेत्र 132 एकड़ की 2 पहाड़ियों से जुड़ा हुआ है।

पर्यूषण पर्व आज से, कई तरह के आयोजन होंगे

पर्यूषण पर्व की शुरूआत पर रविवार को सोनागिर स्थित भट्‌टारक कोठी में मुनिश्री प्रतीक सागर महाराज के सानिध्य में 10 दिवसीय जिनेंद्र महाअर्चना एवं अणुव्रत प्रवचन संस्कार महोत्सव से शुरू होगी। पहले दिन भक्तांबर महामंडल विधान होगा। दूसरे दिन 24 को नवग्रह महामंडल विधान, 25 को कल्याण मंदिर विधान, 26 को सम्मेद शिखर विधान आिद का आयोजन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There are 77 Jain temples on the same hill; The only place in Gwalior-Chambal region where 103 Jain temples


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QedkBq

Share this

0 Comment to "एक ही पहाड़ी पर हैं 77 जैन मंदिर; ग्वालियर-चंबल अंचल का एक मात्र स्थान जहां 103 जैन मंदिर"

Post a Comment