एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा भोपाल में 102 और ग्वालियर में 111 संक्रमित मिले

राजधानी में रविवार काे 102 नए काेराेना मरीज मिले। यह अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे एक दिन पहले 95 मरीज मिले थे। शहर में अब 3823 काेराेना संक्रमित हाे चुके हैं। आलम यह है कि शहर के हर हिस्से में संक्रमित मिल रहे हैं। नए मरीजों में सबसे ज्यादा 8 पाॅश इलाके चूना भट्टी, 5 नेहरू नगर, 4 राजीव नगर और 3 लाल घाटी क्षेत्र के हैं।

राजधानी के विभिन्न एसडीएम ने कलेक्टर को सुझाव दिया है कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहां कंटेनमेंट घाेषित कर तीन-चार दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा सकता है। इससे अस्पतालों में पलंग भी खाली होंगे और स्थिति पर भी नियंत्रण हो सकेगा। जिन बाजारों में दुकानदार काेविड एसओपी का पालन नहीं कर रहे, उन पर सख्ती कर प्रतिष्ठान को चार-पांच दिन तक सील कर सकते हैं।

वहीं ग्वालियर में रिकाॅर्ड 111 पाॅजिटिव मिले। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 को पार कर 1042 पर पहुंच गया है। इसके अलावा मुरैना में 32, जबलपुर में 32, बड़वानी में 20, खरगोन में 19, भिंड में 12, शिवपुरी में 10 नए मरीज मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल में नई व्यवस्था के तहत रविवार को टोटल कर्फ्यू रहा। इस दौरान जगह-जगह पुलिस की तैनाती के कारण लोग बेवजह सड़कों पर नहीं निकले।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gSEaui

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा भोपाल में 102 और ग्वालियर में 111 संक्रमित मिले"

Post a Comment