शिक्षकों के भ्रम को दूर करने के लिए डिजिटल प्रशिक्षण शुरू किया

प्रदेशभर में बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए हमारा घर हमारा विद्यालय योजना शुरू की गई है। इसे लेकर शिक्षकों में भ्रम की स्थिति है। इसे दूर करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने डिजिटल रूप से विशेष प्रशिक्षण प्रारंभ किया है। इसमें सहभागिता कर शिक्षक हमारा घर हमारा विद्यालय में अपनी भूमिका को समझ कर भ्रम की स्थिति दूर कर सकेंगे। इससे छात्रों की शिक्षा निरंतर रह सकेगी तथा दक्षता गतिविधियों का संचालन भी हो सकेगा।
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया सभी शिक्षकों व शिक्षा की अकादमिक व प्रशासनिक गतिविधियों से जुड़े अधिकारियों के लिए डिजिटल प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केंद्र के माध्यम से किए जा रहे हैं। इसके 4 चरण पूर्व में हो चुके हैं। पांचवें चरण में हमारा घर हमारा विद्यालय में शिक्षक सहित विभिन्न अधिकारियों की भूमिका को स्पष्ट किया गया है। इस प्रशिक्षण में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बनाई गई समय सारणी की समझ बनाने के साथ ही 13 जुलाई से पाठ्यपुस्तकों पर आधारित शिक्षण की जानकारी प्रदान की गई है। जिला शिक्षा केंद्र के अकादमिक समन्वयक चेतराम टांक ने बताया हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के तहत एक टॉप परेंट एप भी बनाया गया है, जिसके संचालन के बारे में प्रशिक्षण के पांचवें चरण में स्पष्ट किया गया है। कोविड 19 के चलते बच्‍चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो तथा वे शैक्षिक गतिविधियों में सलंग्न रह कर शिक्षा की निरंतरता को बनाए रखें, इसके लिए राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर पर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38N7yiL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शिक्षकों के भ्रम को दूर करने के लिए डिजिटल प्रशिक्षण शुरू किया"

Post a Comment