11 पाॅजिटिव बढ़े, धार के 7 मरीजों में एक बीमा एजेंट भी, कई लोग थे संपर्क में

धार में गुरुवार रात में आई रिपाेर्ट में 11 संक्रमित और बढ़े हैं। धार के 7, बाग, धरमपुरी, बदनावर व निसरपुर का एक-एक व्यक्ति पाॅजिटिव पाया गया है। इसमें धार के बीमा अभिकर्ता काे भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीमा कार्य से उनका कई जगह पर अाना-जाना और मिलना जुलना हाेता था। धार जिले में कुल पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 345 हाे गई है। शुक्रवार को 4 लोग डिस्चार्ज किए गए।
आने-जाने के दाैरान संक्रमण लगने का अनुमान : धार के शिव विहार काॅलाेनी के 48 साल के बीमा अभिकर्ता काे 21 जुलाई से बुखार की शिकायत हुई। इसके बाद जिला अस्पताल में फीवर क्लिनिक में दिखाया। जहां सैंपल लिया गया। 23 काे रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। वे पहले से क्वारेंटाइन थे। काेविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। परिवार के सदस्याें काे भी क्वारेंटाइन किया गया है। इसी प्रकार तिरुपति नगर के 23 वर्षीय युवक काे भी संक्रमण लगा है। वह बिजली उपकरण सुधारने का काम करता है। उपकरण लेने इंदाैर अाना-जाना रहता है। 19 काे सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद 22 काे सैंपल लिया, 23 काे पाॅजिटिव रिपाेर्ट अाई। इसी प्रकार धरमपुरी की 45 साल की महिला काे रिश्तेदारी में सेंधवा अाना-जाना हाेता था। उन्हें संक्रमित हाेने पर धार में भर्ती किया गया है। इसी प्रकार बाग में 20 साल का युवक संक्रमित हुआ है। पिता का किराना व्यवसाय है। धार व अन्य शहराें में आना-जाना हाेता था।
ऑनलाइन इंट्री का का प्रशिक्षण दिया : आईपीपी 6 सीएमएचओकार्यालय में सीएमएचओ अधिकारी डॉ. आरसी पनिका के मार्गदर्शन में रेपिड रेस्पांस टीम व मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम धार काे प्रशिक्षण दिया गया। सार्थक एप व कोविड पॉजिटिव फर्स्ट कॉन्टेक्ट इंट्री का ऑनलाइन प्रशिक्षण डीपीएम वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा दिया गया। डॉ. जेपीएस ठाकुर व एसडीएम धार सत्यनारायण दर्रो भी उपस्थित रहे। बीएमओ मनावर व बीएमओ निसरपुर धार आए। उनके ब्लॉक में कोविड सीसीसी के प्रारंभ के लिए प्रशिक्षण दिया व भौतिक निरीक्षण कराया। प्रभारी कोविड बैंक ऑफ इंडिया डॉ. नीरज धुर्वे व डाॅ. संजय भंडारी ने प्रशिक्षण दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jCgrAt

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "11 पाॅजिटिव बढ़े, धार के 7 मरीजों में एक बीमा एजेंट भी, कई लोग थे संपर्क में"

Post a Comment