काेविड केयर सेंटर में मरीजों के भाेजन की गुणवत्ता और पानी के कैन की जांच रोजाना डिप्टी कलेक्टर करेंगी, पीपीई किट पहनकर भोजन अंदर पहुंचाएगा कर्मचारी

पॉलिटेक्निक कॉलेज और जिला अस्पताल में काेविड केयर सेंटर में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता व पानी साफ न होने की भास्कर की खबर पर मंत्री कमल पटेल ने संज्ञान लिया। कलेक्टर अनुराग वर्मा काे तुरंत व्यवस्था में सुधार व दाेषियाें पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिविल सर्जन डाॅ. शिरीष रघुवंशी व सीएमएचओ डाॅ. केके नागवंशी काे फटकारा। शुक्रवार से भाेजन गुणवत्ता जांचने दाेनाें सेंटरों में दाे डिप्टी कलेक्टरों काे जिम्मेदारी साैंप दी। संक्रमितों काे एक ही पॉलीथिन में चाय, काढ़ा, पाेहा बांधकर चैनल गेट में से रख दिया जा रहा था। राेटी सूखी व सब्जी बेस्वाद थी। पानी की कैन के तल में काई जमी थी।

मंत्री बाेले : जिले की बदनामी हाे रही है, दाेषी अधिकारियों काे संरक्षण न दें, कार्रवाई करें
कृषि मंत्री कमल पटेल ने भास्कर की खबर पर संज्ञान लिया। कलेक्टर काे काॅल कर कहा कि इससे जिले की बदनामी हाे रही है। दाेषी अधिकारियों काे संरक्षण न दें, कार्रवाई करें। काेविड सेंटर में भाेजन गुणवत्ता में सुधार करें। इधर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इस अव्यवस्था के उजागर हाेने के बाद सिविल सर्जन व सीएमएचअाे काे फटकार लगाई। उन्होंने दाेनाें से कहा कि व्यवस्था में सुधार के लिए भ्रमण व मानिटरिंग करें। दाेबारा शिकायत अाने पर कार्रवाई हाेगी।

पाॅलिटेक्निक काॅलेज व अस्पताल के काेविड सेंटर में पॉजिटिव राेगियाें काे बंटने वाले भाेजन की अब राेज गुणवत्ता जांची जाएगी। पॉलिटेक्निक में डिप्टी कलेक्टर राजनंदिनी शर्मा, अस्पताल में डिप्टी कलेक्टर रीता डेहरिया जांच करेंगी। वे कैन में अाने वाले पानी, भाेजन की
पैकिंग, वितरण व्यवस्था की भी मानिटरिंग करेंगी। अब भाेजन भी चैनल गेट में से नहीं दिया जाएगा। जांच के बाद पीपीई
किट पहनकर कर्मचारी इसे बांटेंगे। शुक्रवार से इसकी शुरुआत भी हाे गई। राजनंदिनी शर्मा ने टेस्ट किया,इसके बाद वितरण हुआ।

सीएस व सीएमएचओ काे व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए हैं
दाेनाें सेंटरों पर भाेजन बंटने से पहले गुणवत्ता जांच के लिए दाे डिप्टी कलेक्टर काे जिम्मा दिया है। वे लगातार, खाना पानी आदि की जांच करेंगी। सीएस डाॅ. शिरीष रघुवंशी व सीएमएचओ डाॅ. केके नागवंशी काे सुधार के निर्देश दिए हैं।
-अनुराग वर्मा, कलेक्टर, हरदा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Daily collector will check the quality of water and cans of patients in the cavid care center daily, the staff will bring food inside wearing PPE kit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fXYtq9

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "काेविड केयर सेंटर में मरीजों के भाेजन की गुणवत्ता और पानी के कैन की जांच रोजाना डिप्टी कलेक्टर करेंगी, पीपीई किट पहनकर भोजन अंदर पहुंचाएगा कर्मचारी"

Post a Comment