बाजार खुलते ही भीड़, साेशल डिस्टेंस नहीं, बिना मास्क घूमने पर 42 लाेगाें पर जुर्माना
काेराना संक्रमण की चेन काे ताेड़ने के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए सात दिन के लाॅकडाउन के बाद शुक्रवार काे शहर के बाजार खुले। मुख्य बाजार क्षेत्र घंटाघर में खरीदी के लिए लाेगाें की भीड़ उमड़ पड़ी। लाेगाें ने साेशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा। एक बाइक पर तीन सवारी अाैर बिना मास्क के लाेग बाजार घूमते रहे। पकडा़ने के बाद जुर्माने की कार्रवाई से बचने के लिए बहाने बनाते रहे। जिले में 6 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। इसके बाद भी लाेग सजग नहीं दिख रहे हैं।
प्रशासन ने भीड़ कम करने के लिए बाजार जाने वाले रास्तों पर बेरिकेड्स लगाए। खंडवा की ओर नर्मदीय धर्मशाला के पास ताे बेरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद किया। इसके बाद भी लाेग सुधरने का नाम नहीं ले रहे। नपा और पुलिस ने दिन भर में 42 लाेगाें पर जुर्माने की कार्रवाई की। इसमें बिना मास्क बाजार में घूम रहे 27 लाेग और तीन सवार घूम रहे 15 बाइक चालक शामिल हैं। उनसे 4200 रुपए जुर्माना वसूला गया। अब शनिवार व रविवार काे भी लाॅकडाउन रहेगा।
पकड़ाने पर बहाना : मैं ताे मेडिकल जा रहा था, गमछा निकल गया
घंटाघर पर नपा अमले व पुलिस की टीम ने बिना मास्क व बाइक पर तीन सवारी बैठाने पर जुर्माने की कार्रवाई की। इस दाैरान बिना मास्क पकड़ाए लाेग बहाने बनाते रहे, लेकिन टीम ने किसी काे नहीं छाेड़ा। इंदाैर राेड पर रहने वाला सतीश घंटाघर पर पकड़ाया। उसके गले में गमछा लटका हुअा था। नपा अमले ने राेका ताे उसने बहाना बनाया। मेडिकल दवा लेने जा रहा। पर्चा पूछा ताे बगले झांकने लगा। खेड़ीपुरा निवासी शाेभाराम बाइक पर तीन लाेगाें काे लेकर जा रहा था। गमछा गले में था, पुलिस ने राेका ताे कहा हवा में गमछा निकल गया। उसने जुर्माने से बचने के लिए माफी भी मांगी, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। इसी तरह दाे महिलाएं मोबाइल पर बिना मास्क लगाए बात करते हुए जा रहीं थी। जुर्माने की कार्रवाई देख दूर ही रुक गईं।
मुख्य बाजार क्षेत्र घंटाघर की पुरानी सब्जी मंडी में संकरे रास्ते के दाेनाें अाेर दुकानें खुलीं। बीच में फल सब्जी के ठेले खड़े हाे गए। इससे लाेगाें के बीच साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रही। बाइक चालक व पैदल चलने वाले सटकर निकल पा रहे थे। ठेले पर फल-सब्जी की खरीददारी करते समय भी लाेगाें ने साेशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा।
आज आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी, संडे टाेटल लाॅकडाउन
7 दिन बाद शुक्रवार काे शहर के बाजार खुले। लेकिन शनिवार व रविवार फिर लाॅकडाउन रहेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि हर शनिवार, रविवार लाॅकडाउन घोषित किया है। उन्होंने बताया कि शनिवार काे आवश्यक वस्तुंओ की दुकानें जैसे दूध, फल, सब्जी, किराना, मेडिकल स्टाेर शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी। रविवार काे टाेटल लाॅकडाउन रहेगा।
भीड़ राेकने राजस्व, पुलिस व नपा टीम काे लगाया था
शुक्रवार काे बाजार में भीड़ काे राेकने के लिए राजस्व, पुलिस व नपा के अधिकारी-कर्मचारियाें काे लगाया गया। बिना मास्क घूमने वालाें पर जुर्माने की कार्रवाई की। शनिवार, रविवार काे शहर में लाॅकडाउन रहेगा। इस दाैरान सुबह 10 बजे तक सब्जी व दूध की दुकानें खुलेंगी।
एचएस चाैधरी, एसडीएम, हरदा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bu3iIB
0 Comment to "बाजार खुलते ही भीड़, साेशल डिस्टेंस नहीं, बिना मास्क घूमने पर 42 लाेगाें पर जुर्माना"
Post a Comment