श्यामा नगर निवासी बिजली इंजीनियर सहित 11 संक्रमित, रिकवरी रेट 60% हुआ पार
जिले में शुक्रवार काे शहर की श्यामा नगर काॅलाेनी में रहने वाले बिजली कंपनी खिरकिया के जेई सहित 11 लाेग पॉजिटिव अाए। इसी के साथ अब तक 169 लाेग पॉजिटिव हाे चुके हैं। जुलाई में ही 138 लाेग संक्रमित हुए। 6 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। अब तक 102 मरीज काेराेना काे हराकर घर लाैट चुके हैं।
सीएमएचओ डाॅ. केके नागवंशी ने बताया कि शुक्रवार काे 11 लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव अाई। इसमें श्यामा नगर में रहने वाले 32 वर्षीय बिजली कंपनी के जेई, बैरागढ़ का 55 वर्षीय व्यक्ति, गाेगिया निवासी 48 वर्षीय पुरुष, खेड़ीपुरा निवासी 40 वर्षीय पुरुष, देव काॅलाेनी के 67 साल के पुरुष, रहटगांव के 57 वर्षीय पुरुष, ऊंवा की 28 वर्षीय महिला, फाॅरेस्ट काॅलाेनी हरदा के 53 साल के पुरुष, गढ़ीपुरा निवासी 63 वर्षीय महिला, रहटाखुर्द के 50 वर्षीय पुरुष अाैर घाेड़ाकुंड के 35 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इधर, 10 लाेग पालिटेक्निक काॅलेज में बनाए काेविड सेंटर से स्वस्थ हाेकर लाैटे। सीएमएचअाे ने उन्हें डिस्चार्ज किया।
21 बिजली कर्मचारियों के सैंपल लेकर हाेम क्वारेंटाइन किया : खिरकिया| बिजली वितरण कंपनी कार्यालय में पदस्थ जेई शुक्रवार काे सुबह कार्यालय पहंुचे। मोबाइल पर पॉजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद वापस हरदा लौट गए। जेई का सैंपल जब जांच के लिए भेजा गया ताे वे होम क्वारेंटाइन नहीं किया गया यह बड़ा सवाल है। नप ने शाम तक भी कार्यालय काे सैनिटाइज नहीं किया। बीएमओ डॉ. आरके ओनकर ने बताया कि 21 बिजली कर्मियाें के सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन किया है।
रहटगांव में एक व्यक्ति पॉजिटिव : रहटगांव| प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार को भोपाल भेजे गए सैंपलों में से शुक्रवार को 57 साल के एक व्यक्ति की रिपाेर्ट पॉजिटिव अाई है। बीएमओ डाॅ. एमके चौरे ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति काे टिमरनी काेविड केयर सेंटर भेजकर उसके घर के अासपास कंटेनमेंट एरिया बनाया है। संक्रमित व्यक्ति जिन लाेगाें से मिला उनके सैंपल लिए हैं। मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य टीम ने क्षेत्र का दाैरा किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fZu7DC
0 Comment to "श्यामा नगर निवासी बिजली इंजीनियर सहित 11 संक्रमित, रिकवरी रेट 60% हुआ पार"
Post a Comment