आबादी भूमि में रहने वालों काे मालिकाना हक देने विभाग ने ड्राेन से शुरू किया सर्वे
भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा आबादी सर्वे के लिए जिले काे पायलट प्रोजेक्ट में चुना गया है। इसमें ड्राेन से जिले के गांवों की आबादी भूमि का सर्वे शुक्रवार से काेलवा से शुरू किया गया है।
याेजना में गांव की आबादी, शासकीय, पट्टे सहित अन्य सभी भूमि चिन्हित की जाएगी। इसमें धारकाें काे भूमि का मालिकाना हक मिलेगा। मालिकाना हक मिलने के बाद ग्रामीण भूमि काे बैंक में गिरवी रखकर लाेन भी ले सकेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पहुंचकर सर्वे का जायजा लिया।
पहले दिन काेलवा के अलावा मंझली एवं अबगांव खुर्द में सर्वे किया गया। शनिवार काे अबगांवकला, अतरसमा एवं देवतलाब में ड्राेन से सर्वे हाेगा। याेजना में गांव की बसाहट का सर्वे कर अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा। इसमें गांवों के लाेगाें काे उनके भू-खंड का मालिकाना हक दिया जाएगा। डाटाबेस से पंचायत स्तर पर संपत्ति रजिस्टर भी तैयार किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39rQxen
0 Comment to "आबादी भूमि में रहने वालों काे मालिकाना हक देने विभाग ने ड्राेन से शुरू किया सर्वे"
Post a Comment