डीआरएम कार्यालय के पीछे लगी लिफ्ट में फंसे कर्मचारी
दिव्यांग कर्मचारियों के लिए डीआरएम कार्यालय के पीछे लगी लिफ्ट गुरुवार को फिर खराब हो गई। उस लिफ्ट में कुछ कर्मचारी भी थे। कर्मचारी लिफ्ट में ही फंस गए। बाद में इलेक्ट्रिकल के स्टाफ ने लिफ्ट को सुधारकर उन्हें निकाला। बार-बार खराब हो गई लिफ्ट की पड़ताल की गई तो पता चला कि लिफ्ट शॉफ्ट में दो फीट पानी भरा है। डूबने के कारण बॉटम में लगे सेंसर काम नहीं कर रहे। इससे लिफ्ट चलते-चलते रुक जाती है। गुरुवार को कर्मचारियों के फंसने की घटना का पता चलने के बाद वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर पावर ने वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर कार्य को लिफ्ट वेल में पानी भरने की लिखित शिकायत की है। इसमें गुरुवार की घटना का जिक्र किया है।
पूरे ऑफिस टाइम चालू रहना चाहिए लिफ्ट
वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि लिफ्ट की समस्या को लेकर एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। इसमें लिफ्ट सुधारने के साथ ही उसे पूरे ऑफिस समय चालू रखने की बात कही है। अभी केवल सुबह-शाम और लंच के समय ही लिफ्ट चालू रखी जाती है। इस कारण इस समय के अलावा आने वाले सेवानिवृत्त और दिव्यांग कर्मचारियों को परेशानी होती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hAgwTe
0 Comment to "डीआरएम कार्यालय के पीछे लगी लिफ्ट में फंसे कर्मचारी"
Post a Comment