पत्नी का पैर फिसला, पति बचाने गया तो बच्चे सहित गिरा

ग्राम बानीखेड़ी के पास मलेनी नदी में बने डैम के ऊपर होकर गुरुवार सुबह खेत जा रहे दंपति 3 साल के बेटे सहित नदी में बह गए। डैम के ऊपर डेढ़ से दो फीट पानी बह रहा है। महिला दो बकरियों की रस्सी पकड़कर चल रही थी लेकिन पैर फिसलने से वह गिर गई। साथ चल रहे पति ने उसे बचाने के लिए साड़ी पकड़ी लेकिन झटके से वह भी गिर गया। उसने 3 साल के बेटे को उठा रखा था जो साथ में नदी में जा गिरा। उसने तैरकर बेटे को तो तुरंत बाहर निकाल लिया लेकिन नाक-मुंह में पानी चले जाने से बच्चे की मौत हो गई। वहीं पत्नी बहकर दूर चली गई जिसे रेस्क्यू टीम देर शाम तक तलाशती रही लेकिन नहीं मिली।
हुसैन टेकरी पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश राठौर ने बताया हादसा सुबह 10 बजे का है। बानीखेड़ी निवासी दौलतराम चंद्रवंशी (28) पत्नी रेखा (26) व बेटे किशन उर्फ कृष्णा (3) के साथ दो बकरियां लेकर डैम की पाल के ऊपर से निकल रहा था। आधे से ज्यादा डैम क्रॉस कर चुका था लेकिन उस किनारे जाने से पहले ही रेखा का पैर फिसल गया। इससे वह बकरियां समेत नदी में जा गिरी।
उसे बचाने के प्रयास में दौलतराम ने साड़ी पकड़ी लेकिन वह खुल गई और झटके से गोद में लिए बेटे किशन सहित वह भी नदी में गिर गया। दौलतराम ने बेटे को जैसे-तैसे निकाल लिया, तब वह बेसुध था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाना मुश्किल था इसलिए जा नहीं सके। ग्रामीण भी बीच में पानी होने से वहां पहुंच नहीं सके। थोड़ी ही देर में बच्चे ने दम तोड़ दिया। सूचना पर हुसैन टेकरी चौकी पुलिस पहुंची।
रतलाम से रेस्क्यू टीम बुलाई। इन्होंने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से महिला व बकरियों को तलाशना शुरू किया। 4 घंटे मशक्कत के बाद दोपहर 2 बजे बकरियां तो मिल गईं लेकिन रेखा का पता नहीं चला। देर शाम तक रेस्क्यू चलता रहा। इधर सिविल अस्पताल जावरा में बच्चे का पीएम करने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
ताल रोड की पुलिया से 9 किमी लंबा रास्ता, इसलिए ज्यादातर किसान डैम के ऊपर से ही निकलते हैं : गांव के गणेशराम ने बताया बानीखेड़ी से नदी के पार जाने के लिए ताल-जावरा रोड की दूधाखेड़ी पुलिया के यहां से रास्ता है लेकिन आना-जाना 9 किमी लंबा पड़ता है। पैदल इतनी दूरी तय करने में ज्यादा समय लगता है इसलिए ज्यादातर किसान बानीखेड़ी से एक किमी दूर डैम के ऊपर होकर ही निकलते हैं। गुरुवार सुबह दौलतराम भी पत्नी व बच्चे के साथ वहीं से निकल रहा था और हादसा हो गया।
4 घंटे मशक्कत के बाद बकरियां तो नदी से मिल गईं लेकिन रेखाबाई का पता नहीं चला। इनसेट: नाव से महिला को ढूंढ़ती रेस्क्यू टीम।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c7w27Q
0 Comment to "पत्नी का पैर फिसला, पति बचाने गया तो बच्चे सहित गिरा"
Post a Comment