रतलाम व भीलवाड़ा के आरोपियों ने शादी का झांसा देकर नीमच के युवक से 1 लाख 72 हजार रुपए ठगे

रतलाम और भीलवाड़ा के आरोपियों ने शादी का झांसा द नलखेड़ा (मनासा) के 35 वर्षीय किसान से 1.72 लाख रुपए ठग लिए। आइए पुलिस ने रतलाम के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नलखेड़ा (मनासा नीमच) निवासी नंदलाल पिता लाल शंकर मोढ़ ने पुलिस को बताया मंदसौर के पराठा हाउस में काम करने वाले भीलवाड़ा के लालदास बैरागी ने जून-2020 में दो लाख रुपए देने पर शादी करवाने की जानकारी दी। 1.72 लाख में बात पक्की हुई। 30 जून को भानेज गोपाल, चचेरे भाई रणजीत के साथ लालसिंह रतलाम आए।
रतलाम में मारुति शोरूम के सामने मिले रतन पाटीदार और बाबू उर्फ असलम ने बताया युवती की मां बाहर गई है 3 जुलाई को लौटेगी। नंदलाल ने जमीन बेची और रुपए इकट्ठे किए। 3 जुलाई को गांव के लोगों के साथ लालदास बैरागी कार से रतलाम आए। सेजावता बायपास पर मिले राम रतन पाटीदार ने बताया दुल्हन वहीं आ रही है। 5:00 बजे बाबू उर्फ असलम खान निवासी मोहन नगर, राजू उर्फ कन्हैयालाल माली निवासी रतलाम, रामरतन पाटीदार निवासी आलनिया, जीवन मोगिया निवासी नायन युवती को लेकर आए।
उसका नाम लक्ष्मी बताया और नंदलाल के साथ कार में बिठाकर शादी के लिए पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर चलने को कहा। आरोपियों ने बताया लक्ष्मी की मां के साथ वे भी पहुंच जाएंगे। मंदसौर बायपास पर नंदलाल ने कार रुकवाई और राजू उर्फ कन्हैया तथा बाबू उर्फ असलम को फोन लगाए। दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ थे। लक्ष्मी ने मां के बगैर शादी करने से इनकार कर दिया। थोड़ी देर बाद लघुशंका का कहकर अंधेरे में गायब हो गई।
दुल्हन भाग जाने के दो माह बाद तक नहीं लौटाए रुपए
नंदलाल ने लालदास बैरागी से मोबाइल पर बात की और रुपए वापस मांगे। लालदास दो महीने टालता रहा। नंदलाल ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाने पर आरोपी रतलाम के बाबू उर्फ असलम खान पिता नाहर खान निवासी मदीना कॉलोनी, राजू उर्फ कन्हैयालाल माली निवासी विनोबा नगर, जीवन पिता रामसिंह मोगिया निवासी नायन, रामरतन पिता चंपालाल पाटीदार निवासी आलनिया औऱ लालदास बैरागी निवासी मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) तथा रतलाम और भीलवाड़ा के आरोपियों ने दुल्हन लक्ष्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। बाबू उर्फ असलम, राजू उर्फ कन्हैयालाल, जीवन तथा रामरतन को गिरफ्तार कर लिया है। लालदास बैरागी और दुल्हन लक्ष्मी फरार है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2REvygd
0 Comment to "रतलाम व भीलवाड़ा के आरोपियों ने शादी का झांसा देकर नीमच के युवक से 1 लाख 72 हजार रुपए ठगे"
Post a Comment