जिले में 15 नए संक्रमित; इटारसी में 9, पिपरिया में 5 और बज्जरवाड़ा में 1

इटारसी में शनिवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीज मिले। इनमें 5 मरीज पांचवीं लाइन के एक ही परिवार के हैं। गांधीनगर में जैन दाल मिल वाली गली में जयस्तंभ चौक की मेडिकल स्टोर दुकानदार का पुत्र पॉजिटिव हैं। गांधीनगर स्कूल के पास अंडे बेचने वाला दुकानदार संक्रमित मिला है। पवारखेड़ा के क्वारेंटाइन सेंटर से भोपाल भेजे गए एक सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नगर दंडाधिकारी ने शहर में 4 नए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं। इनमें जैन दाल मिल के बाजू में गांधीनगर, स्कूल के पास गांधीनगर, बाबा गोदड़ी वाला धाम के पास सूरजगंज और नजदीकी गांव भट्टी है। इस समय 16 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि सूरजगंज की साईं कुंज गली व पुरानी इटारसी के दर्जी मोहल्ले को कोरोना मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। इन सभी क्षेत्रों से जुलाई में कोरोना के 73 केस मिले।
लाइन एरिया में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। पांचवीं लाइन में कोरोना से संक्रमित होने के बाद 66 वर्षीय कपड़ा व्यापारी की चार दिन पहले मृत्यु हुई थी। इनके बाद इस परिवार के 9 और सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं तीसरी लाइन के मोबाइल एसेसरीज दुकानदार के परिवार में 6 सदस्य कोरोना से संक्रमित होकर सरकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं। इनमें दो साल की बच्ची भी है। मां के साथ 30 जून को जन्में नवजात स्वस्थ शिशु को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इधर, 11वीं लाइन में पटवा बाजार के मनिहारी सामग्री विक्रेता युवक की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेज दिया गया। युवक के पिता भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में और भाई होशंगाबाद के ज्ञानोदय हॉस्टल में है। इसी हॉस्टल में बजाजी लाइन के बीमा एजेंट दंपती व तालाब मोहल्ले के पति-पत्नी हैं जो भाजपा नेता की शादी की सालगिरह की पार्टी में शामिल हुए थे।
भट्टी गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया
भट्टी गांव को इटारसी के अनुविभागीय दंडाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इटारसी की एक मोबाइल शॉप का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव है। पिपरिया में इनका सैंपल लिया गया था। इसे पवारखेड़ा सेंटर में रखा था। पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। किंतु दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
पॉलिटेक्निक और आईटीआई बनेंगे नए क्वारेंटाइन सेंटर
शनिवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी सतीश राय ने कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए शहर के तीन हॉस्टलों के पलंग और बिस्तर के अधिग्रहण करने का आदेश जारी किया है। दो नए क्वारेंटाइन सेंटर सनखेड़ा रोड के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और पथरौटा के आईटीआई को घोषित किया गया है।
पिपरिया में शनिवार को 5 लाेग काेराेना संक्रमित मिले
पिपरिया| शनिवार को पिपरिया में कोरोना के पांच मामले सामने आए हैं। इनसे जुड़े 24 लोगों को क्वारेंटाइन किया है। बीएमओ डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि हथवांस में एक परिवार से एक पुरुष, दो महिलाओं के साथ एक लड़की कोरोना संक्रमित पाई गई है। वहीं सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के एक कारोबारी युवक संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित पाए दो लोगों को होशंगाबाद भेजा जा चुका है।
कोरोना संक्रमित महिला की सास की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई
माखननगर| ग्राम बज्जरवाड़ा में विगत 17 जुलाई को कोरोना संक्रमित निकली महिला का इलाज करने वाले निजी चिकित्सक का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। महिला के परिजनों के लिए सैंपल में महिला की सास की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बीएमओ डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि अन्य पांच परिजनों व संपर्क में आने वाले डॉक्टर, कंपाउंडर के कोरोना सैंपल निगेटिव आए हैं। सूचना दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WVNGF8
0 Comment to "जिले में 15 नए संक्रमित; इटारसी में 9, पिपरिया में 5 और बज्जरवाड़ा में 1"
Post a Comment