पिपरिया-पचमढ़ी में हल्की, मटकुली में हुई जोरदार बारिश, बनखेड़ी रोड पर पेड़ गिरा
शनिवार दोपहर पिपरिया और पचमढ़ी में जहां हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं इन दोनों के बीच में स्थित मटकुली में लोगों ने भीषण आंधी और तेज बारिश का सामना करना पड़ा। वहीं बनखेड़ी रोड पर एक पेड़ गिर जाने से काफी देर यातायात बंद रहा। काफी देर बरसने के बाद बारिश बंद हुई। इस दौरान कई पेड़ों की टहनियां आंधी के चलते टूट गई। बनखेड़ी रोड पर कन्हवार चौक के पास एक पेड़ मुख्य सड़क पर गिर जाने से यातायात बंद हो गया। कई घंटे के बाद लोगों ने पेड़ की शाखाएं काटी। उसके बाद उसे रोड के एक तरफ उठाकर रख दिया और यातायात शुरू हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/301llza
0 Comment to "पिपरिया-पचमढ़ी में हल्की, मटकुली में हुई जोरदार बारिश, बनखेड़ी रोड पर पेड़ गिरा"
Post a Comment