इंदौर में एक्सिस बैंक के लुटेरों व पुलिस में मुठभेड़, दो को गोली लगी, 5 गिरफ्तार

इंदौर में एक्सिस बैंक में 5.35 लाख की लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बैंक लूटने के बाद तीन बदमाश देर रात तीन बजे सुपर कॉरिडोर ब्रिज से 100 मीटर दूर नई बन रही सड़क पर पैसों का बंटवारा कर रहे थे।

गार्ड से मिली सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में सात फायर किए। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक दीवार कूदने में घायल हो गया। बदमाशों को पकड़ने में पुलिस अफसर भी घायल हो गए। घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आईजी विवेक शर्मा ने बताया कि लूट में मास्टरमाइंड 30 साल का अंकुर पिता नरेंद्र चौकसे निवासी आदर्श बिजासन नगर है।

अंकुर सहित 24 साल के शुभम पिता शिवाजी कोर्डे, निवासी नई जीवन की फेल, 20 वर्षीय शुभम पिता राजू वर्मा, निवासी फिरोज गांधी नगर, 28 साल के रोहित यादव निवासी वाल्मीकि नगर और एक्सिस बैंक के गार्ड शुभम कटारने (30) निवासी नंदानगर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस फायरिंग में अंकुर और शुभम कोर्डे के पैर में गोली लगी। शुभम वर्मा गिरने से घायल हुआ है। बैंक लूटने की साजिश अंकुर ने गार्ड शुभम कटारने की मिलीभगत से रची थी। उसने ही इशारे से बदमाशों को बैंक में इंट्री दी थी। आरोपियों से 3.10 लाख रुपए बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान एएसपी शशिकांत कनकने, सीएसपी निहित उपाध्याय, टीआई राहुल शर्मा, राजेंद्र सोनी और आरक्षक मुकेश को चोट आई है।

सरगना पुलिसकर्मियों का दोस्त निकला

अंकुर चौकसे पुलिसवालों का करीबी निकला। परदेशीपुरा, बाणगंगा, हातोद थाना, भागीरथपुरा चौकी के जवानों से इसकी गहरी दोस्ती सामने आई है। बैंक से कुछ दूरी पर इसकी मोबाइल की दुकान अंकुर कम्युनिकेशन है, जहां पुलिसकर्मी मामलों के लेनदेन निपटाते थे। दर्जनों बदमाश भी आते थे। वह क्रिकेट का सट्‌टा भी लगाता है। पार्टियों के शौकीन अंकुर की लॉकडाउन में आर्थिक हालत गड़बड़ाई तो लूट की साजिश रची।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरोपी अंकुर चौकसे पुलिसवालों का करीबी निकला। परदेशीपुरा, बाणगंगा, हातोद थाना, भागीरथपुरा चौकी के जवानों से इसकी गहरी दोस्ती सामने आई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WeaHTv

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इंदौर में एक्सिस बैंक के लुटेरों व पुलिस में मुठभेड़, दो को गोली लगी, 5 गिरफ्तार"

Post a Comment