जेवर लाने का दबाव बनाया तो खाया था जहर, पति पर दहेज हत्या का केस
अमृतसागर कॉलोनी में विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि मायके से जेवर लाने के लिए पति ने प्रताड़ित किया इसलिए महिला ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण की जांच सीएसपी हेमंत चौहान ने की। दीनदयाल नगर थाने में आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
अमृतसागर कालोनी निवासी 30 वर्षीय रेणुका पति जितेंद्र सिसौदिया ने पति से विवाद के बाद 17 जून की शाम को जहर खा लिया था। परिजन ने सीएचएल जैन दिवाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां देर रात 3:45 बजे उनकी मौत हो गई। 18 जून को नायब तहसीलदार मुकेश सोनी के निर्देशन में डॉक्टरों की पैनल ने पोस्टमार्टम किया। मामले की जांच में सीएसपी चौहान ने रेणुका की बहन श्वेता पति अमर सिसौदिया, ताऊजी मोहनलाल पिता रामचंद्र, चचेरी बहन स्नेहा पति दिनेश चौहान के बयान दर्ज किए। बयान में स्पष्ट हुआ कि ताऊ मोहनलाल के पास रखे जेवर लाने के लिए पति जितेंद्र दो साल से दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर मारपीट भी करता था। झगड़े और मारपीट से परेशान रेणुका ने 17 जून को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले पति पर केस दर्ज
रतलाम | समीपस्थ ग्राम बागेड़िया में पत्नी की हत्या कर फांसी लगाने वाले पति के खिलाफ दीनदयाल नगर थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने पत्थर और दरांते से पत्नी की हत्या की थी।एएसआई जेएस तोमर ने बताया 6 जुलाई को सुबह ग्राम बागेड़िया निवासी आरोपी देवीलाल भूरिया ने कंथारिया खाल में ले जाकर पत्नी संगीता की हत्या कर दी थी। देवीलाल की भतीजी निर्मला पिता संतोष सुबह मवेशी चराने गई तो काकी की लाश देखी। घर आकर पिता को बताया। पिता ने पुलिस को सूचना देकर संगीता के भाई गुड्डू और संतोष को बुलाया। देवीलाल घर से गायब था। ढूंढने पर पता चला हत्या के बाद उसने भी नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि संगीता के सिर और कपाल तथा बाएं कंधे और कान पर बोथरी वस्तु से वार किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eoAYoi
0 Comment to "जेवर लाने का दबाव बनाया तो खाया था जहर, पति पर दहेज हत्या का केस"
Post a Comment