रेलवे कॉलोनियों के पेड़ों की छंटाई नहीं की, डालियों से हो रहे फाॅल्ट

न्यू रेलवे कॉलोनी के रहवासी इन दिनों बार-बार गुल होने वाली बत्ती से खासे परेशान हैं। वजह इस बार रेलवे ने कॉलोनी के पेड़ों की छंटाई ही नहीं करवाई। शहर की सबसे अधिक हरियाली वाली रेलवे कॉलोनियों में सैकड़ों ऐसे पेड़ हैं जो तारों के आसपास और ऊपर तक जा रहे हैं। बारिश के पहले थोड़ी सी तेज हवा चलने पर बिजली के तार डालियों में उलझकर टकरा जाते हैं। इससे फाॅल्ट के साथ ही बिजली गुल हो जाती है। कर्मचारी नेता अशोक तिवारी ने बताया कि पिछली बार कोटेशन करके छंटाई करवाई थी। इस बार रेलवे भूल गया। आंधी में पेड़ गिरने से बड़ा हादसा भी हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trees of railway colonies were not pruned, branches are causing fouls


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W7h7Uz

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रेलवे कॉलोनियों के पेड़ों की छंटाई नहीं की, डालियों से हो रहे फाॅल्ट"

Post a Comment