सावन में रूठा मानसून; रफ्तार हुई धीमी, बादल छाए पर बरसे नहीं, 5 दिन से सिर्फ बूंदाबांदी

इस बार सावन में मानसून रूठा सा लग रहा है। सावन का एक हफ्ता बीत गया लेकिन बारिश केवल डेढ़ इंच ही हुई। बादल छा रहे हैं लेकिन तेज बरस नहीं रहे। रविवार दाेपहर करीब 12 बजे मालाखेड़ी और रसूलिया में बारिश हुई लेकिन थाेड़ी देर बाद माैसम खुल गया। माैसम विभाग के वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार मप्र के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है इसलिए 18 जुलाई के बाद ही भारी बारिश हाेने की संभावना है।

बाढ़ कंट्राेल प्रभारी और एडीएम जीपी माली ने रविवार शाम 6 बजे कलेक्टाेरेट स्थित बाढ़ कंट्राेल रूम का दौरा किया। माली ने स्टाफ काे सख्त निर्देश दिए हैं कि अवकाश के दिन में कोई लापरवाही नहीं होगी।

एक हफ्ते में बािरश

दिनांक सामान्य बारिश
6 जुलाई 1 इंच
7 जुलाई आधा इंच
8 जुलाई 00
9 जुलाई 00
10 जुलाई 00
11 जुलाई 00
12 जुलाई 00

पहले अच्छी हो चुकी बारिश : जिले में इस समय तक इस साल सामान्य बारिश 10.5 इंच हाे चुकी है। पिछले साल इस समय तक 9.5 इंच बारिश हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raging monsoon in spring; Speed slowed, not rainy, only drizzle from 5 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CpUpjA

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सावन में रूठा मानसून; रफ्तार हुई धीमी, बादल छाए पर बरसे नहीं, 5 दिन से सिर्फ बूंदाबांदी"

Post a Comment