सैलाना और बाजना में फसलें अच्छी स्थिति में, रतलाम में मुरझाने लगीं

बारिश की खेंच का असर अब फसलों पर भी होने लगा है। बाजना और सैलाना में बारिश अच्छी हुई है। इससे वहां फसलों की स्थिति अच्छी है। जबकि रतलाम एवं आसपास के गांवों में बारिश नहीं होने से इसका असर सोयाबीन पर हो रहा है और सोयाबीन की फसल मुरझाने लगी है। वहीं फसलों के पत्ते पीले पड़ने लगे हैं। इससे किसान चिंतित हैं। यदि एक दो दिन में बारिश नहीं हुई तो फसल सूखने की कगार पर आ जाएगी।
जिले में सोयाबीन, मक्का, उड़द सहित अन्य खरीफ फसलों की बोवनी 3.15 लाख हेक्टेयर में हुई है। आलोट, ताल, जावरा, बाजना, सैलाना में तो समय-समय पर बारिश हो रही है। इन क्षेत्रों में 12 इंच से ज्यादा बारिश अब तक हो गई है। इससे सोयाबीन, उड़द सहित अन्य फसलें अच्छी हैं लेकिन रतलाम एवं आसपास अब तक 8 इंच ही बारिश हुई है। वहीं कई गांवों में पिछले 15 दिन से बारिश नहीं हुई है। इससे इन गांवों में सोयाबीन की फसल मुरझाने लगी है।
धराड़ के किसान राधेश्याम पाटीदार ने बताया 25 दिन पहले ही बोवनी कर दी है। बोवनी के बाद एक बार ही पानी आया। इससे फसल मुरझा रही है। खाराखेड़ी के किसान दिनेश मईड़ा ने बताया बोवनी के बाद पानी की जरूरत है लेकिन 15 दिन से बारिश नहीं हो रही है।

बारिश पर स्थिति अच्छी हो जाएगी उपसंचालक कृषि जीएस मोहनिया ने बताया रतलाम के आसपास के गांवों में फसल मुरझाने की सूचना आ रही है। अभी सूखने की स्थिति में नहीं है। एक दो दिन में बारिश होती है तो स्थिति अच्छी हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Crops in Sailana and Bazana in good condition, began to wilt in Ratlam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zju2Vo

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सैलाना और बाजना में फसलें अच्छी स्थिति में, रतलाम में मुरझाने लगीं"

Post a Comment