9 पॉजिटिव बढ़े... मनावर एसडीओपी और धार बस ऑनर एसाेसिएशन अध्यक्ष संक्रमित

धार में लगातार चाैथे दिन पाॅजिटिव मरीजाें के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात में अाई रिपाेर्ट में 9 लाेगाें काे संक्रमित पाया गया है। इनमें मनावर के एसडीअाेपी अाैर धार के बस अाॅनर एसाेसिएशन के अध्यक्ष भी शामिल हैं। चार दिन में ही पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 46 हाे गई है। शुक्रवार काे तीन नए संक्रमित सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी है। लाेग भी लगातार लापरवाही कर रहे हैं इससे स्थिति बिगड़ती जा रही है।
हालांकि प्रशासन ने स्थिति काे नियंत्रण में बताया है। लेकिन बेवजह बाहर घूमने वालाें पर राेक लगाने के लिए अब धार शहर में हफ्ते में दाे दिन शनिवार-रविवार काे लाॅकडाउन रहेगा। जबकि मंगलवार काे पहले की तरह ही बाजार बंद रखा जाएगा यानी सप्ताह में कुल तीन दिन शहर बंद रहेगा। धार में पाॅजिटिव मरीजाें की कुल संख्या 250 हाे गई है।
मास्क न साेशल डिस्टेंसिंग, बैंक के बाहर भी भीड़ : शहर में लाेग भी काेराेना महामारी के खतरे से अनजान बनकर घूम रहे हैं। न मास्क का प्रयाेग हाे रहा है और न ही साेशल डिस्टेंसिंग का ही काेई ध्यान रखा जा रहा है। धानमंडी क्षेत्र में स्थित बैंक के बाहर लाेग एक-दूसरे से सटकर लाइन में लगे हुए थे। ऐसे में अन्य लाेगाें काे भी संक्रमण का खतरा बना हुअा है। प्रशासन के घराें में रहने के निर्देशाें का भी काेई पालन नहीं किया जा रहा है।
कंटेनमेंट एरिया घाेषित करने बाद वहां पुलिस जवान तैनात नहीं हाेने से लाेग बैरिकेड्स हटाकर अन्य क्षेत्राें में अाना-जाना करते हैं। जवाहर मार्ग भी ऐसा नजारा फिर देखने काे मिला।
कंटेनमेंट एरिया में थी ड्यूटी, अब खुद पाॅजिटिव
मनावर के एसडीअाेपी कंटेनमेंट एरिया में भी सेवाएं दे रहे थे। 13 जुलाई काे बुखार व खांसी की शिकायत पर इलाज लिया। फीवर क्लिनिक मनावर में दिखाया। 15 काे सैंपल लिया, 16 की रात में पॉजिटिव रिपोर्ट मिली। उन्हें कोविड केयर सेंटर धार में भर्ती किया गया है। संक्रमण संभवत: एरिया में ड्यूटी के दौरान हुआ है।

गुजरात से आने के बाद हुए संक्रमित : धार के बस ऑनर एसाेसिएशन के अध्यक्ष का 15 जुलाई काे सैंपल लिया गया था, 16 की रात में उनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। कांटेक्ट हिस्ट्री में सामने अाया है कि वे कुछ दिन पहले गुजरात गए थे। 7 जुलाई काे पूर्व सीएम के कार्यक्रम में बदनावर भी गए थे। दाेनाें जगहाें में कहीं पर संक्रमित हुए हैं। उनका स्वास्थ्य स्थिर है। उन्हें डीसीएचसी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मनावर और गंधवानी में पड़ाेसी के यहां आने-जाने से हुए पाॅजिटिव : लोहार पट्टी मनावर की महिला और उसके 13 साल के बेटे की रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आई है। पड़ोस में आना-जाना रहता था। पड़ाेसी पहले से संक्रमित है। धार में भर्ती किया है। गंधवानी के सदर बाजार निवासी 76 वर्षीय महिला भी पाॅजिटिव पाई गई है। उनका पड़ाेसी के यहां आना जाना था। इंदाैर के निजी अस्पताल में भर्ती है।
पाेता-पाेती काे मिला दादाजी से संक्रमण : घाटाबिल्लाैद में 5 साल की बालिका अाैर 9 साल के बालक काे पूर्व से पॉजिटिव दादाजी से संक्रमण हुआ। उन्हें एनआरएलएम स्थित सीसीसी धार में भर्ती किया है। दाेनाें का 16 जुलाई काे सैंपल लिया गया था, इसी दिन रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई।
बैंक कर्मी कार सर्विसिंग के लिए इंदाैर गया था, अब पाॅजिटिव : बदनावर की माथुर काॅलाेनी निवासी बैंक कर्मी कार की सर्विसिंग के लिए 6 जुलाई काे इंदाैर गया था। अाने के बाद 10 काे बुखार व बदन दर्द हुअा। बदनावर फीवर क्लिनिक में दिखाया। 11 जुलाई काे सैंपल लिया 16 काे पाॅजिटिव रिपाेर्ट आई। धार नाैगांव की 29 साल की महिला रिश्तेदारी में उज्जैन गई थी। अब संक्रमित है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
9 positives increased ... Manavar SDOP and Dhar Bus Honor Association Chairman infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32sHTKT

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "9 पॉजिटिव बढ़े... मनावर एसडीओपी और धार बस ऑनर एसाेसिएशन अध्यक्ष संक्रमित"

Post a Comment