दीपोत्सव पर दीपक-सा जगमगाया महाराज बाड़ा, इतने लोग खरीददारी करने पहुंचे कि बाजार छोटे पड़ गए
तस्वीर महाराज बाड़ा की है। दीपावली से पहले रविवार की छुट्टी के कारण यहां के बाजाराें में इतनी भीड़ और वाहन पहुंचे कि बाजार छोड़े पड़ गए। विक्टोरिया मार्केट की तरफ से देखने पर नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट और टोपी बाजार का नजारा दीपक जैसी आकृति में दिखाई दिया। धनतेरस और दीपावली के लिए इन बाजारों में जबर्दस्त खरीदारी हुई।
लॉकडाउन और उसके बाद लंबे समय तक इस सेक्टर में ग्राहकी न होने से गारमेंट उद्योग की कमर टूट गई थी, दीपावली और उसके बाद शादियाें के सीजन के उत्साह ने बाजाराें में नई जान फूंक दी है। टोपी बाजार, सराफा बाजार, नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट में ग्राहकाें का दबाब बढ़ने के कारण कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। नगर निगम की टीम ने हॉकर्स को हटाया।
बाजार में थ्रीडी लहंगा
बाजार में साड़ियों और लहंगों की खासी वैरायटी मौजूद हैं। थ्रीडी लहंगा उपलब्ध है। इसमें ब्लाउस, दुपट्टा और लहंगा अलग-अलग रंगों में होते हैं। लखनवी, पेस्टल, ब्राइडल लहंगे भी 4 हजार से 50 हजार रुपए तक के दाम पर बिक रहे हैं। साडिय़ों में भी कई तरह की वैरायटी हैं। सिल्क, सिफॉन, बनारसी, कांचीवरम आदि कई वैरायटी की साड़ियां अलग-अलग रेंज में मौजूद हैं।
कुर्ता-पाजामा के ऑर्डर एमपी-यूपी से मिल रहे
ग्वालियर गारमेंट एसोसिएशन के सचिव अशोक चावला के मुताबिक दीपावली की वजह से डिजाइनदार कुर्ता-पाजामा की मांग एमपी व यूपी के कई जिलों से आ रही है। ग्वालियर सहित प्रदेश के भोपाल, जबलपुर और उप्र के आगरा और अलीगढ़ से यहां ऑर्डर देकर कुर्ता-पाजामा तैयार कराए जा रहे हैं। इससे लोकल के मैन्यूफैक्चर का कारोबार जीरो से बढ़कर 65% पर आ गया है।
बच्चों व पुरुषों के लिए आकर्षक ऑफर
वार्डरोब शोरूम के संचालक राजीव आनंद के मुताबिक, बच्चों और पुरुषों के कपड़ों पर कैशबैक का ऑफर है तो किसी पर गिफ्ट बाउचर दिया जा रहा है। दो के साथ एक फ्री जैसे भी ऑफर शर्ट-पेंट, जींस, ट्राउजर, जैकेट आदि पर मौजूद हैं। ब्लैक बेरी, जैक एन जोंस, हिल फिगर, लुइस फिलिप, वैन हुसैन, यूएस पोलो, मुफ्ती जैसे ब्रांड्स पर ऑफर चल रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n9ZO0d
0 Comment to "दीपोत्सव पर दीपक-सा जगमगाया महाराज बाड़ा, इतने लोग खरीददारी करने पहुंचे कि बाजार छोटे पड़ गए"
Post a Comment