बाइक चाेरी की बढ़ रहीं घटनाएं, दाे मामले दर्ज

बाइक चाेरी के मामले शहर में निरंतर बढ़ रहे हैं। हाल ही में साेमवार काे शहर से दाे बाइक चाेरी की घटनाएं हुईं जिनमें जिंदबाबा के सामने बाबई राेड पर खड़ी रामस्वरुप गाैर निवासी रायपुर की बाइक क्रमांक एमपी 05 एमई 6296 अज्ञात चाेर चुरा ले गए। बाइक की कीमत दस हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं साेमवार काे ही इटारसी राेड स्थित शराब दुकान के सामने खड़ी चंद्रकांत सिंह ठाकुर निवासी श्रीराम काॅलाेनी की बाइक अज्ञात चाेर चुरा ले गए।

देहात पुलिस ने रामस्वरुप गाैर और चंद्रकांत सिंह ठाकुर की शिकायत पर अज्ञात चाेराें के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं 29 जून काे पेास्ट अाफिस घाट के पास खड़ी मन्नूलाल निवासी मलवीयगंज इटरसी की बाइक क्रमांक एमपी 05 एमजी 1959 काे अज्ञात चाेर चुरा ले गए। मन्नूलाल की शिकायत पर काेतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक चाेर के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है।

काले महादेव का विशेष शृंगार कर की महाआरती

श्रावण मास में शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का विशेष शृंगार किया जा रहा है। साेमवार को काले महादेव का विशेष शृंगार कर आरती की गई। श्रद्धालुओं ने दूर से दर्शन किए। कई भक्तों ने आरती का ऑनलाइन आनंद लिया। इधर, आचार्य सोमेश परसाई ने दूसरे दिन ऑनलाइन शिवाभिषेक कराया। रोज सुबह 6 से 9 बजे तक यू ट्यूब और ऑनलाइन माध्यमों से जुड़कर श्रद्धालु भगवान शिव के अभिषेक में शामिल हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CdVTgI

Share this

0 Comment to "बाइक चाेरी की बढ़ रहीं घटनाएं, दाे मामले दर्ज"

Post a Comment