नाग पंचमी पर्व पर घर-घर पूजे गए नाग देवता, पान बरेजाें में हुई नागबेल की पूजा

शहर में नाग पंचमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लॉकडाउन के चलते शहर के मंदिरों में लोगों की बहुत कम उपस्थिति देखी गई लोगों ने घरों में रहकर नाग देवता की पूजा अर्चना की चौरसिया समाज द्वारा नाग पंचमी पर्व चौरसिया दिवस के रूप में मनाया गया। समाज के लोगों ने पान बरेजाें में जाकर नाग देवता एवं नागवेल(पान की बेल) की पूजा अर्चना की ताकि साल भर पान के खेतों में काम करते समय सभी किसान नाग देवता से सुरक्षित रहें। चौरसिया समाज द्वारा नाग पंचमी पर प्रतिवर्ष निकाला जाने वाला जुलूस लॉकडाउन के चलते इस बार नहीं निकाला गया। नाग देवता की प्रतिमा को जवाहर वार्ड स्थित शिवालय के सामने दिन भर के लिए स्थापित किया गया। जहां पर समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नाग देवता की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगाई और प्रसाद वितरण किया।

पिपरिया| सावन की शुक्ल पंचमी के दिन नाग पंचमी का महापर्व हथवांस के खेड़ापति मंदिर पर पूजन अर्चन कर मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक भानु प्रकाश विश्वकर्मा,अतिथि अनिल साहू, मदन रघुवंशी, अरविंद राय, बाबूलाल मौर्य, लोचन सागर प्रजापति, नरेंद्र नागवंशी, अविनाश व्यास, ललित विश्वकर्मा उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nag Devta worshiped from house to house on Nag Panchami festival, Nagbel worshiped in Pan Barreja


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Kil9G

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नाग पंचमी पर्व पर घर-घर पूजे गए नाग देवता, पान बरेजाें में हुई नागबेल की पूजा"

Post a Comment