लॉकडाउन में खुली मिली किराने की दुकान को किया सील
प्रशासन द्वारा शनिवार और रविवार को शहर में टोटल लॉकडाउन किया गया है, लेकिन कुछ जगह पर शासन के निर्देशों का पालन होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। प्रशासन काे लॉकडाउन के दाैरान सेमरी हरचंद में गोस्वामी बेकरी की दुकान खुली मिली, जिस पर ग्राहकों की अनावश्यक भीड़ जुटी हुई थी। जिसे प्रशासन ने सील कर दिया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार शनिवार एवं रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है जनता कर्फ्यू में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी दुकान नहीं खुली रहेगी निर्देशों का पालन नहीं होने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं राजस्व विभाग की टीम ने स्टेट हाईवे रोड से गुजरने वाले वाहनों में बिना मास्क पहने मिलने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की और उनसे जुर्माना वसूल किया। नायब तहसीलदार आरके झरबड़े ने बताया कि भ्रमण के दौरान जो लोग बिना मास्क के मिले उन पर चालानी कार्रवाई की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZXZ716
0 Comment to "लॉकडाउन में खुली मिली किराने की दुकान को किया सील"
Post a Comment