महाराष्ट्र से नागद्वारी मेले के लिए आई गाड़ियों को मटकुली में रोका

जिला प्रशासन के द्वारा नागद्वारी मेला निरस्त कर दिए जाने के बाद भी महाराष्ट्र से पचमढ़ी स्थित नागद्वार स्वामी के पूजन के लिए बड़ी संख्या में लोग आए। इन लोगों को पचमढ़ी पहुंचने के पहले ही मटकुली में रोक दिया गया। पुलिस ने महाराष्ट्र से आई सैकड़ों गाड़ियां वापस भेजी।
महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में आए लोगों के कारण मटकुली के स्थानीय नागरिक कोरोना संक्रमण की आशंका से घबरा गए हैं। स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम नितिन टाले से इस बात की शिकायत भी की है कि महाराष्ट्र से आए लोगों को मटकुली में ना रुकने दिया जाए उन्हें वापस जाने के लिए कहा जाए। जिसके बाद महाराष्ट्र से आए लोगों को वापस भेजा गया। जिला प्रशासन के द्वारा पचमढ़ी में नागपंचमी के अवसर पर भरने वाले नागद्वारी मेले को काफी पहले निरस्त कर दिया गया था। इसकी सूचना महाराष्ट्र के साथ उन सभी जिलों को भेजी गई थी जहां से होकर श्रद्धालु महाराष्ट्र से पचमढ़ी आते हैं। प्रशासन के द्वारा सूचना भेजे जाने के बाद भी बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से लोगों का आगमन पचमढ़ी के लिए हुआ। स्थानीय प्रशासन ने मटकुली पचमढ़ी की सीमाओं को कड़ी निगरानी में रखा था। अनेक लोगों को वापस किया गया। इसके बाद भी मटकुली में तैनात स्टाफ की आंख बचाकर कुछ लोग पचमढ़ी की तरफ रवाना हुए जिन्हें पचमढ़ी के छावनी नाके से वापस होना पड़ा। शनिवार को पचमढ़ी में महाराष्ट्र से आई गाड़ियों का जमावड़ा लग गया।
मटकुली के स्थानीय निवासी संजय दुबे ने बताया कि महाराष्ट्र से शुक्रवार की रात गाड़ियों के आने का सिलसिला तेज हुआ। शनिवार को सुबह लगभग सौ वाहन मटकुली में खड़े हो गए। एसडीएम टाले के निर्देश पर पिपरिया से पहुंचे पुलिस बल ने तत्काल इन गाड़ियों को वापस महाराष्ट्र रवाना कर दिया है। मटकुली और पचमढ़ी के स्थानीय नागरिकों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को रक्षाबंधन तक यह सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखनी होगी क्योंकि श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रक्षाबंधन तक जारी रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32PTHqW

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "महाराष्ट्र से नागद्वारी मेले के लिए आई गाड़ियों को मटकुली में रोका"

Post a Comment