बैंक खातों में नहीं डाली जा रही पीएम किसान योजना की निधि
पेटलावद तहसील के पटवारियों के काम काज के तौर तरीकों के कारण किसान हितैषी योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। किसानों को अपनी समस्याओं का हल निकालने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे है।
मंगलवार को ग्राम पंचायत कोदली के ग्रामीण राजेंद्र पाटीदार, महेश मावी, ललित, रामगोपाल, कालुराम, बालकृष्ण सहित 50 से अधिक ग्रामीण मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम के नाम आवेदन दिया। ग्रामीणों ने कहा कोदली के वर्तमान पटवारी मोहित उईके द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है। पीएम किसान निधि के तहत मिलने वाली राशि को किसानों के खातों में नहीं डाला जा रहा है। पटवारी किसानों को झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों ने एक मत होकर पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पटवारी को हटाने की मांग की है। मामले में जब एसडीएम एलएन गर्ग से बात की गई तो उन्होंने कहा आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस संबंध में पीड़ित लोग सीधे मुझसे आकर मिले, समस्या का निराकरण किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30fhYnc
0 Comment to "बैंक खातों में नहीं डाली जा रही पीएम किसान योजना की निधि"
Post a Comment