ब्लैकमेलिंग से परेशान सौ एकड़ जमीन के मालिक किसान ने खुदकुशी की

ब्लैकमेलिंग से परेशान अजयबाग कॉलोनी में रहने वाले 100 एकड़ जमीन के मालिक किसान संजय चौधरी ने बुधवार को जहर खाकर जान दे दी। रिश्तेदार विनोद चौधरी ने बताया कि संजय के पास करीब 100 एकड़ जमीन थी। उसे जब अस्पताल ले जा रहे थे, तब उसने अपनी मौत का कारण बताया। कहा- उसने मोबाइल में चार वीडियो बनाए हैं, जिसमें अमन नगर के घनश्याम सोनी का नाम बताया।
कहा कि वह अपनी बहन-जीजा के साथ मिलकर लोगों के वीडियो बनाता है और ब्लैकमेल करता है। उसने मुझसे लाखों रुपए वसूल लिए हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि आरोपी संजय को किसलिए ब्लैकमेल करते थे।
टीआई मनीष डाबर के अनुसार परिजन के बयान और वीडियो देखने के बाद ही खुलासा होगा। प्रथम दृष्टया मामला लेनदेन का लग रहा है। किसान को प्रताड़ित करने की बात सामने आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fdtu8j
0 Comment to "ब्लैकमेलिंग से परेशान सौ एकड़ जमीन के मालिक किसान ने खुदकुशी की"
Post a Comment