मॉडल युवती को वेब सीरीज में लॉन्च करने के बहाने अश्लील फिल्म बनाई, पोर्न साइट पर डाली; युवती का कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त हिरासत में, डायरेक्टर और 4 अन्य की तलाश

सुमित ठक्कर, शहर की एक मॉडल को झांसा देकर पोर्न फिल्म बनाने और फिर उसे अश्लील वेबसाइट पर डालने का मामला सामने आया है। मामले में युवती की शिकायत के बाद पुलिस की साइबर सेल ने पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि इसके पीछे बड़ा गिरोह सक्रिय है। बताते हैं कि धामनोद की यह युवती कुछ सालों से इंदौर में रहकर मॉडलिंग में करियर बना रही है। उसने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े बैनर में लॉन्च करने का बोलकर खुद को मुंबई में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताने वाले ब्रिजेंद्र नामक शख्स ने उसे एरोड्रम रोड स्थित फार्म हाउस पर बुलाया। युवती अपने कॉस्टिंग डायरेक्टर दोस्त मिलिंद के साथ वहां पहुंची। ब्रिजेंद्र ने उसे एक बोल्ड मूवी सीरिज में काम दिलवाने का बोल कुछ बोल्ड सीन शूट किए। उसने कहा कि इसमें से अश्लील कंटेंट हटाकर कुछ ही सीन रखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे, लेकिन फिल्म को बिना एडिट किए पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया। शेष|पेज 7 पर

युवती को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। फिल्म को कुछ ही दिन में 4 लाख लोगों ने इसे देख लिया। इसी दौरान एक परिचित ने उसे इसकी जानकारी दी तो वह घबरा गई। उसने ब्रिजेंद्र व दोस्त से संपर्क किया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। इस पर उसने फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर, कॉस्टिंग डायरेक्टर सहित 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिली है अभी जांच जारी है: एसपी
मॉडल युवती ने बोल्ड फिल्म बनाकर इंटरनेट पर पोर्न साइट पर अपलोड करने की शिकायत की है। कुछ संदेही लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। ये एक बड़ा गिरोह है जो युवतियों को इंटरनेट पर लोकप्रिय हो रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने का झांसा देकर अश्लील फिल्में बनाता है। -जितेंद्र सिंह, एसपी साइबर सेल

कई युवतियों को झांसा दे फंसाया, दोस्त से पूछताछ
साइबर सेल की जांच में खुलासा हुआ कि ये पोर्न फिल्म बनाने वाला रैकेट है। फिल्मों और वेब सीरिज का झांसा देकर मॉडल युवतियों को बोल्ड सीन देने के लिए उकसाता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म मिलने के लालच में युवतियां उलझ जाती हैं। युवतियों के शारीरिक और आर्थिक शोषण की बात भी सामने आई है। पांच युवकों को सेल ने राडार पर लिया है। इसमें मिलिंद से पूछताछ चल रही है, जबकि ब्रिजेंद्र फरार है। गिरफ्तारियों के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Made pornographic films on the pretext of launching a model girl in a web series, put on a porn site


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/337jP0z

Share this

0 Comment to "मॉडल युवती को वेब सीरीज में लॉन्च करने के बहाने अश्लील फिल्म बनाई, पोर्न साइट पर डाली; युवती का कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त हिरासत में, डायरेक्टर और 4 अन्य की तलाश"

Post a Comment