6990 लोगों से 13 लाख 18 हजार 262 रुपए जुर्माना वसूल किया

कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने कई तरह की गाइड लाइन व निर्देश जारी कर रखे हैं। बावजूद कई लोग नियमों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे 6990 लापरवाह लोगों से 14 जून से अब तक 13 लाख 18 हजार 262 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है। इनमें से सर्वाधिक 6 लाख 67 हजार रुपए 5934 लोगों से मास्क नही पहनने पर वसूला। एडीएम बिदिशा मुखर्जी ने कहा कार्रवाई जारी रहेगी।
किससे क्यों और कितना जुर्माना वसूला

  • मास्क नहीं पहनने पर:- 5934 लोगों से 667434
  • सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं : 357 संस्थाओं व दुकानों के संचालकों से 305200 रुपए का जुर्माना किया।
  • कर्फ्यू समय का उल्लंघन: 443 व्यक्तियों से 70658
  • लेफ्ट राइट नियम का उल्लंघन: 209 दुकानदारों से 242200
  • सैनिटाइजेशन नहीं करने पर: 10 दुकान संचालकों से 4650
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने पर:पांच लोगों से 600
  • नियमों के उल्लंघन पर: 9 ठेला चालकों से 1920 रुपए एवं 23 फुटकर विक्रेता से 25600 रुपए वसूल किए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Go841

Share this

0 Comment to "6990 लोगों से 13 लाख 18 हजार 262 रुपए जुर्माना वसूल किया"

Post a Comment