ऑनलाइन प्लेटफार्म दिलाएगी नागर ब्राह्मण परिषद

महामारी के कारण लॉकडाउन में बेरोजगार हुए समाज के लोगों तथा उभरते हुए युवाओं के लिए प्रदेश इकाई उन्हें रोजगार दिलाने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी। यह निर्णय शुक्रवार को प्रदेश की ऑनलाइन बैठक में किया गया।
प्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामाजिक गतिविधियों को नया आयाम देने जा रही है। इसके तहत परिषद युवाओं को कॅरियर काउंसलिंग और स्वरोजगार मार्गदर्शन के नए अवसर प्रदान करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी। यह निर्णय आज परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र नागर द्वारा आयोजित आईटी सेल की ऑनलाइन बैठक में सर्वसहमति से लिया गया। बैठक में आईटी सेल के संयोजक विनोद नागर (भोपाल), हर्षित नागर (इंदाैर), सुनील नागर (शाजापुर) आदि ने हिस्सा लिया। प्रारंभ में परिषद के महासचिव हेमंत दुबे ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कोरोना काल में समाज की गतिविधियों को नवचेतना देने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए युवाओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग और स्वरोजगार मार्गदर्शन के नए अभियान की आवश्यकता प्रतिपादित की। विनोद नागर ने इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नागर नवयुवक मंडलों को सक्रियता से जोड़ने का सुझाव दिया। हर्षित नागर ने इस अभियान की रूपरेखा निर्धारित कर विभिन्न चरणों में पूरा करने की योजना बताई। सुनील नागर ने नागर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा रोजगार के नए अवसरों के बारे में अपने अनुभवों से अवगत कराते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। बैठक में अध्यक्ष नागर ने योजना के क्रियान्वयन के लिए परिषद की समस्त नगर एवं ग्राम इकाइयों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए। नागर नवयुवक मंडल के प्रदेशाध्यक्ष व इकाई अध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक कर आगामी प्रक्रिया सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। आभार महासचिव दुबे ने माना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3goLqh1

Share this

0 Comment to "ऑनलाइन प्लेटफार्म दिलाएगी नागर ब्राह्मण परिषद"

Post a Comment