जेल में माफिया चंपू अजमेरा और चक्कर अधिकारी में हुई मारपीट, दवा के साथ नमकीन मिलने पर हुआ था विवाद

जिला जेल में भू-माफिया चंपू अजमेरा को क्वारेंटाइन वार्ड में रखा गया है। चक्कर अधिकारी ने बुधवार को उसकी तलाशी ली तो उसके पास से क्रेप बैंडेज, मरहम, स्प्रे, हैंडवॉश, नमकीन, शैम्पू, कंडीशनर, पाउडर, दवाएं और स्प्रे मिले। इस पर चंपू उसे धमकी देने लगा। दोनों के बीच मारपीट हो गई। चक्कर अधिकारी ने उसे चांटा भी मार दिया।

करोड़ों की धोखाधड़ी में चंपू अजमेरा को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था। 20 जुलाई को उसे जेल भेजा गया था, तभी से उसे जेल के क्वारेंटाइन वार्ड में रख गया था। सूत्रों के मुताबिक चंपू बुधवार दोपहर वार्ड में था, तभी चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया पहुंच गए और दोनों में विवाद हो गया।

क्वारेंटाइन वार्ड में बीमारों को दवाएं रखने की अनुमति : अधीक्षक

जिला जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि चक्कर अधिकारी सर्चिंग कर रहे थे। चंपू का कहना था कि उसकी सर्जरी हुई है। इलाज के लिए कुछ जरूरी दवाएं चाहिए होती हैं। वह दवाएं डिब्बी में रखी थीं। उसे एसिडिटी की भी प्रॉब्लम है। क्वारेंटाइन वार्ड में बीमार कैदियों को दवाएं रखने की अनुमति है। उसके पास से कोई अन्य सामान या नमकीन नहीं मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mafia Champu Ajmera and Chakkar officer were beaten up in jail, there was a dispute over getting salt with medicine


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/338nVW8

Share this

0 Comment to "जेल में माफिया चंपू अजमेरा और चक्कर अधिकारी में हुई मारपीट, दवा के साथ नमकीन मिलने पर हुआ था विवाद"

Post a Comment