नशे का हैवी डोज लेने से युवक की मौत, घोड़ाकुंड बेराज पर मिला शव
नशीली दवाई का ओवरडोज लेने से एक युवक की जान चली गई। वह दो दिन पहले ही गांव आया था। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी।
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बायपास पर पद्मावती नदी की पुलिया के पास घोड़ाकुंड बेराज पर शैलेष पिता रूमाल मईड़ा (26) का शव मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो शव के पास एक सिरिंज व इंजेक्शन की बोतल पड़ी हुई थी। मृतक की आंखें काली पड़ चुकी थीं और शरीर का रंग भी बदल चुका था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस प्रथम दृष्टया नशे का ओवरडोज होने से मौत होना मान रही है। मृतक के पास मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली।
गुजरात में टेम्पो चलाता था, रविवार को ही आया था
गांव के लोगों ने बताया शैलेष ग्राम लाम्बीसादड़ का रहने वाला था। वह गुजरात में टेम्पो चलाता था। रविवार को ही अपने गांव आया था। सोमवार सुवह 11 बजे वह घर से निकला था। घर वालों को मंगलवार को उसके मृत होने की सूचना मिली। घरवालों को युवक के नशा लेने संबंधी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मे मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एक माह पहले भी नशे से गई थी युवक की जान
ऐसा लग रहा है अंचल में भी अब युवा नशे के आदि हो गए हैं। करीब एक माह पहले थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर कुंदन प्रजापत नामक युवक का शव मिला था। शव के समीप नशे की सामग्री मिली थी।
पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा
प्रथम दृष्टया नशे का हेवी डोज लेने से मौत का कारण सामने आ रहा है। सही स्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। समाज से इस बुराई को खत्म करने में हमारा सहयोग कीजिए।
विवेक कुमार शर्मा, टीआई, थांदलाएक माह पहले भी नशे से गई थी युवक की जान
ऐसा लग रहा है अंचल में भी अब युवा नशे के आदि हो गए हैं। करीब एक माह पहले थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर कुंदन प्रजापत नामक युवक का शव मिला था। शव के समीप नशे की सामग्री मिली थी।
पीएम रिपोर्ट के बादस्पष्ट होगा
प्रथम दृष्टया नशे का हेवी डोज लेने से मौत का कारण सामने आ रहा है। सही स्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। समाज से इस बुराई को खत्म करने में हमारा सहयोग कीजिए।
विवेक कुमार शर्मा, टीआई, थांदला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iZw3hr
0 Comment to "नशे का हैवी डोज लेने से युवक की मौत, घोड़ाकुंड बेराज पर मिला शव"
Post a Comment