मॉडल एक्ट के विरोध में सीएम को राखी भेजकर महिला कर्मचारियों ने नौकरी बचाने का उपहार मांगा
मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय की महिला कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रक्षा सूत्र भेजे। मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए महिला कर्मचारियों ने पत्र भेजकर कहा कि सीएम भैया रक्षाबंधन पर हमें आपसे उपहार चाहिए कि हम बहनों की नौकरी पर संकट नहीं आए। कर्मचारियों का कहना है कि कृषि मंडियों में मॉडल एक्ट से हम सबकी नौकरी पर खतरा है। उनका कहना है कि इस एक्ट के आने से टैक्स के रूप में मंडियों को होने वाली आय रुक जाएगी और ऐसे में सरकार के लिए मंडी कर्मचारियों के वेतन भत्ते की व्यवस्था कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इन्हीं आशंकाओं को लेकर बुधवार को प्रदेशभर में कृषि उपज मंडियों की महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपनी व्यथा बताई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D2qVIY
0 Comment to "मॉडल एक्ट के विरोध में सीएम को राखी भेजकर महिला कर्मचारियों ने नौकरी बचाने का उपहार मांगा"
Post a Comment