श्रावण में गुमानदेव हनुमान की सारंगी से वंदना

बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर में श्रावण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पं. चंदन गुरु ने बताया पिपलीनाका रोड स्थिति बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर मंगलवार को पंकज पांचाल ने सारंगी वादन किया। आयोजन गुमानदेव हनुमान मंदिर पर शाम 6 बजे से फेसबुक पर लाइव रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी गीतानंद महाराज एवं पं. श्यामनारायण व्यास ने किया। समिति द्वारा पंकज पांचाल काे शाल, श्रीफल और बाबा का चित्र भेंट कर सम्मनित भी किया गया।
सिद्धस्थलाें पर तबला वादन कर दी संगीतांजलि
महामारी कोरोना की समाप्ति के लिए तबला गुरु डाॅ.प्रवीण उद्धव के शिष्य विशाल शिंदे ने भगवान शिव के नटराज स्वरूप को प्रसन्न करने की पहल करने के साथ ही सिद्धस्थलों पर तबला वादन कर संगीतांजलि दी। डाॅ.सुनील राठौर के अनुसार श्री पीर मत्स्येन्द्रनाथ समाधि, गढ़कालिका माता मंदिर, स्थिरमन गणेश मंदिर, विक्रांत भैरव, रणजीत हनुमान, नागतलाई गोंसा, चाैरासी महादेव आदि मंदिरों में तबले से प्रभु भक्ति की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ex9Oj4
0 Comment to "श्रावण में गुमानदेव हनुमान की सारंगी से वंदना"
Post a Comment