शक्ति पीठ में योग सिखाने के साथ बता रहे फायदे

गायत्री शक्ति पीठ में योग में स्नातकोत्तर करने वाले योगाचार्य चंचल सूर्यवंशी लोगों को निशुल्क योग सिखा रहे हैं। योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के गुर भी बताए जा रहे हैं। निशुल्क योग शिविर में बड़ी संख्या में नगरवासी भाग ले रहे हैं।
देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज से योग में स्नातकोत्तर डिग्री नेट क्वालिफिकेशन करने वाले चंचल पिछले एक महीने से लोगों को योग सीखा रहे हैं। गायत्री परिवार के रामदास देशमुख ने बताया चंचल सूर्यवंशी लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुर सिखाते हैं। इसी के तहत मुलताई में भी योग शिविर लगाया है। चंचल वर्तमान में मुरादाबाद में तीर्थंकर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। चंचल ने वर्ष 2016 में 2 घंटे 14 मिनट तक शीर्षासन कर रिकार्ड बनाया है। चंचल ने बताया नियमित योग अभ्यास से बीमारियों से बचा जा सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सभी को योग करना चाहिए। उन्होंने बताया योग और इससे होने वाले फायदों की जानकारी सभी को होना चाहिए। जिससे योग के प्रति सभी में रूचि बढ़ सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Benefits are taught along with teaching yoga in Shakti Peeth


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3imdCD5

Share this

0 Comment to "शक्ति पीठ में योग सिखाने के साथ बता रहे फायदे"

Post a Comment