2014 में दीक्षांत समारोह में आए थे प्रणब मुखर्जी डीएवीवी को टॉप 200 में आने का दिया था टास्क

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जून 2014 में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कई छात्रों को डिग्री प्रदान की थी।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से उनकी कई मुद्दों को लेकर लंबी चर्चा भी हुई थी।
यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हुए समारोह के दौरान उन्होंने मंच से डीएवीवी को दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में जगह बनाने का टास्क दिया था। इस दौरान मंच पर तब के कुलाधिपति रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर कृष्णमुरारी मोघे और डीएवीवी के तत्कालीन कुलपति डॉ. डीपी सिंह भी मौजूद थे। डॉ. सिंह ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर रहते हुए भी प्रणब मुखर्जी बेहद सरल और सहज व्यक्ति थे। शिक्षा के प्रति उनकी चिंता मुझे उस समय समझ में आई जब मैं उन्हें दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रित करने राष्ट्रपति भवन दिल्ली गया था। मुलाकात के दौरान पता चला कि वे बेहतरीन रिसर्च और क्वालिटी एजुकेशन को लेकर बेहद गंभीर थे। उनकी सरलता और शिक्षा के प्रति चिंता हमेशा याद रहेगी। उन्होंने ही आईआईटी, आईआईएम और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में विजिटर्स कॉन्फ्रेंस की परंपरा शुरू की थी। वे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समारोह के मंच पर प्रणब मुखर्जी के साथ मौजूद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YSisjh

Share this

0 Comment to "2014 में दीक्षांत समारोह में आए थे प्रणब मुखर्जी डीएवीवी को टॉप 200 में आने का दिया था टास्क"

Post a Comment