कोरोना पॉजिटिव की इंदौर में इलाज के दौरान मौत, जिले में अब तक 22 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए 26 अगस्त से इंदौर के अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 पर पहुंच गई। अगस्त के 30 दिन में यह तीसरी मौत है। जिसमें से दो मरीजों का इलाज के दौरान इंदौर में निधन हुआ।
जानकारी के मुताबिक घंटाघर निवासी राजेंद्र गंगराडे (62) को 26 अगस्त को बुखार व सांस लेने में समस्या होने पर परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें जांच के बाद डॉक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया था। मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट 27 अगस्त को आई थी। इंदौर में इलाज के दौरान गंगराडे की 30 अगस्त को मौत हो गई। इलाज करने वालों डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में गंगराडे को हाइपर टेंशन और डायबिटीज होने का भी जिक्र किया है।

जिले में 95 मरीज एक्टिव
जिले में अब तक कोरोना के 935 मरीज मिल चुके हैं। फिलहाल 95 मरीज एक्टिव है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 82, होम आइसोलेट 10, इंदौर में दो तथा भोपाल में 1 मरीज का इलाज चल रहा है। वहीं सोमवार को तीन मरीजों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अबतक 818 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Fqj4U

Share this

0 Comment to "कोरोना पॉजिटिव की इंदौर में इलाज के दौरान मौत, जिले में अब तक 22 मरीजों ने तोड़ा दम"

Post a Comment