बीयू के कॉलेजों का परीक्षा टाइम टेबल जारी
फाइनल ईयर की परीक्षा के प्रश्नपत्र 10 सितंबर काे सुबह 8 बजे बीयू की वेबसाइट पर अपलाेड हाे जाएंगे। 5 दिन में प्रश्नपत्र हल करके कलेक्शन सेंटर पर 16 सितंबर तक जमा करना हाेगा।
बीयू ने यूजी स्नातक फाइनल ईयर, छठवें सेमेस्टर और पीजी स्नातकाेत्तर चाैथे सेमेस्टर की ओपन बुक पद्धति से हाेने वाली परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10 से 16 सितंबर तक प्रश्नपत्र वितरण से लेकर उत्तरपुस्तिका जमा हाेने तक की पूरी प्रक्रिया के लिए बीयू ने टाइम टेबल के साथ गाइड लाइन जारी कर दी है।
हाथ से बनी उत्तर पुस्तिका का पहले पन्ने का फार्मेट भी वेबसाइट पर
हर विषय की अलग- अलग उत्तरपुस्तिका पर प्रवेश पत्र की फाेटाेकाॅपी के साथ बीयू से दिए जानकारी वाले पेज की काॅपी लगाना हाेगी। यही उत्तरपुस्तिका का पहला पृष्ठ हाेगा।
इसके बाद 16 पन्ने की उत्तरपुस्तिका हाेगी। पहले पृष्ठ पर राेलनंबर, परीक्षा केंद्र, आदि जानकारी के साथ कितने पन्ने में उत्तर हल किए यह भी देना हाेगा। उत्तरपुस्तिका में केवल काले और नीले बाॅल पेन से उत्तर लिखे जा सकेंगे।
स्टूडेंट्स यह रखें ध्यान
- 10 सितंबर काे सुबह 8 बजे wwwbubhopal.ac.in पर अपलाेड किए जाएंगे।
- स्टूडेंट्स अपनी एसआईएस आईडी से प्रवेश पत्र और प्रश्नपत्र डाउनलाेड कर सकेंगे।
- ए फाेर साइज के पेपर के 16 पन्ने की उत्तरपुस्तिका स्टेपलर लगाकर बनाना हाेगी।
- 4 दिन में उत्तरपुस्तिका पर अपने हाथ से प्रश्नाें के उत्तर
- 15 और 16 सितंबर काे संग्रहण केंद्र पर उत्तरपुस्तिका जमा करना हाेगी।
- दूरस्थ केंद्राें पर रहने वाले स्टूडेंट्स डाक से भी उत्तरपुस्तिका भेज सकेंगे।
इनका कहना है
परीक्षा की काे लेकर गाइडलाइन जारी हाे गई है। 10 सितंबर काे प्रश्नपत्र अपलाेड हाे जाएंगे। स्टूडेंट्स पहले ही उत्तर पुस्तिका, प्रवेश पत्र अाैर प्रथम पृष्ठ के प्रिंट तैयार रखें। निर्धारित समय पर अाने वाली उत्तरपुस्तिकाएं ही परीक्षा में शामिल मानी जाएंगी।
डाॅ. मीना कीर, परीक्षा प्रभारी नर्मदा काॅलेज
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bfvFrx
0 Comment to "बीयू के कॉलेजों का परीक्षा टाइम टेबल जारी"
Post a Comment