31 दिन में मिले 555 सितंबर में कम बारिश हुई तो राहत मिलेगी

अगस्त के आखिरी दिन भी कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला नहीं थमा। कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 955 पर पहुंच गया। सिर्फ 31 दिन में 555 नए मामले सामने आ गए। संक्रमण की यह रफ्तार चौंकाने वाली है... इससे सबक लेना होगा। आज सितंबर का पहला दिन है... इस महीने मौसम तो आपका साथ दे देगा लेकिन, सावधानी रखना होगी। दो से तीन दिन में हमारा शहर प्रदेश के 1 हजार से ज्यादा मामले वाले शहरों में शामिल हो जाएगा। बचाव का सबसे बेहतर तरीका है... बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
अगस्त में कोरोना पॉजिटिव मरीज 139% की दर से बढ़े हैं। इस महीने रोज औसत 18 नए मरीज सामने आए हैं। 31 जुलाई तक जिले में कुल 399 पॉजिटिव मरीज थे, जिनकी अब संख्या 954 पर पहुंच गई है... यानी दो गुना से ज्यादा। हालांकि, अगस्त में बारिश का मौसम होने से ज्यादा मरीज मिलने के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे। लेकिन, अब सितंबर में मौसम साथ देगा। मौसम वैज्ञानिक भी ज्यादा बारिश नहीं होने की बात कह रहे हैं। धूप रहेगी, नमी कम होगी। ऐसे में सतर्कता हमें कोरोना पॉजिटिव बनने से बचा सकती है।

पहली बार... 200 से ज्यादा कंटेनमेंट 28 हजार से ज्यादा का सर्वे किया
जिले में 30 जुलाई तक 237 कंटेनमेंट एक्टिव थे। यह पहला माैका है, जब इतने कंटेनमेंट बने हैं। हालांकि, अब कंटेनमेंट एक घर का ही बनाया जा रहा है। 31 जुलाई तक जिले में सिर्फ 97 कंटेनमेंट ही एक्टिव थे। कंटेनमेंट एरिया व आसपास अभी 28 हजार से ज्यादा लोगों का सर्वे किया जा चुका है।
राहत... 700 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर पहुंचे
जिले में अब तक 700 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। 31 दिन में 380 से ज्यादा लोगों की सेहत अच्छी हो चुकी है। अभी जिले में ज्यादातर मामलों में लक्षण नहीं हैं। हालांकि, चिंता इस बात की है कि अब तक 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इन बातों का रखें ख्याल... क्योंकि, अचानक केस कम होने के आसार कम

  • घरों से बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही बाहर निकलें, वह भी सिर्फ एक व्यक्ति।
  • यदि संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दें।
  • बुजुर्गों की सेहत बिगड़ती है तो घरेलू इलाज के चक्कर में ना पड़ें। तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
  • यदि आप एसी का प्रयोग करते हैं तो तापमान 24 डिग्री से कम ना हो।
  • मेहमान बनकर किसी के घर जाने से बचें।
  • बच्चों की सेहत का विशेष ख्याल रखें।
  • बाहर से कोई सामान लेकर आए तो सैनिटाइज करना ना भूलें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jy2YsQ

Share this

0 Comment to "31 दिन में मिले 555 सितंबर में कम बारिश हुई तो राहत मिलेगी"

Post a Comment