ट्रेन से टकराकर युवक की मौत; युवक के नदी में बहने की खबर से सनसनी
पनागर थाना क्षेत्र में देवरी स्टेशन के पास सुबह साढ़े 10 बजे के करीब अप ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन देवरी से चंद्रकला हांडे ने थाने में सूचना देकर बताया कि वह ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है। ड्यूटी के दौरान भरदा फाटक से करीब 50 मीटर देवरी स्टेशन की ओर ट्रेन नंबर 2150 अप से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान सुनील कोल उम्र 26 वर्ष निवासी जगमोहन वार्ड पनागर के रूप में की और उसके परिजनों को सूचना दी।
जबलपुर| मझौली थाना क्षेत्र स्थित सोहार नदी में एक युवक के नदी में बह जाने की खबर से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल की गई लेकिन नदी में युवक के बहने की कोई जानकारी नहीं लगी, न ही ऐसी खबर की किसी ने पुष्टि की। इस संंबंध में मझौली टीआई प्रभात शुक्ला ने बताया कि दोपहर में सोहार नदी में युवक के बहने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची लेकिन मौके पर किसी ने ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की, उसके बाद आसपास के गाँवों में भी पूछताछ की गयी लेकिन ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं लग सकी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31MlIil
0 Comment to "ट्रेन से टकराकर युवक की मौत; युवक के नदी में बहने की खबर से सनसनी"
Post a Comment