लापता निगमकर्मी को टिठिया नदी में ड्रोन और बोट से ढूंढा, नहीं मिला

19 दिन से लापता निगम के सफाईकर्मी भरत बोयत निवासी संत रैदास वार्ड को कोतवाली पुलिस, होमगार्ड के गोताखोरों ने ड्रोन कैमरा व बोट के माध्यम से नदी में ढूंढा। सोमवार सुबह कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई को सूचना मिली थी कि नदी में दो जगहों पर बोरी पड़ी है, जिसमें से बदबू आ रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ एएसपी सीमा अलावा, सीएसपी ललित गठरे व टीआई पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
नदी में काफी देर तक सर्चिंग की। इस दौरान जलकुंभी के बीच में पड़ी एक बोरी में मरी हुई बकरी व दूसरी बोरी में मरे हुए पाड़े के अवशेष मिले। भरत बोयत 13 अगस्त गोगा नवमी से लापता है। उसके एक साथी अरविंद बेत निवासी गुरुनानक वार्ड ने रविवार को कोतवाली पुलिस को जानकारी दी कि भरत का पैर नाले में फिसल गया था। जानकारी के बाद अरविंद के बताए हुए नाले-नदी के रास्तों में भरत की तलाश कर रही है। प्रकरण को लेकर भरत बोयत के परिजन व वाल्मीकि समाज के लोग सोमवार दोपहर एसपी से मिले। इस दौरान परिजन ने भरत के साथ अनहोनी की आशंका जताई। परिजन को संदेह है कि अरविंद और उसके साथियों ने भरत की हत्या कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YTVGaR

Share this

0 Comment to "लापता निगमकर्मी को टिठिया नदी में ड्रोन और बोट से ढूंढा, नहीं मिला"

Post a Comment