परियट पुल से बाइक समेत बहे युवक का शव मिला

तेज बारिश के दौरान 20 अगस्त को पनागर स्थित परियट नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था और उस दौरान एक बाइक सवार पुल के ऊपर से निकला और नदी में बह गया था। एक राहगीर ने डायल 100 से इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने जाँच पड़ताल की लेकिन कुछ नहीं मिला न ही कोई युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा था जिसके कारण घटना को लेकर असमंजस था। सोमवार सुबह नदी में बहे युवक का शव ग्राम बम्हनी के पास नदी से बरामद किया गया। इस संबंध में टीआई आर के सोनी ने बताया कि 20 अगस्त को किसी दुष्यंत कुमार ने डायल 100 को सूचना दी थी कि परियट नदी के पुल के ऊपर पानी का बहाव था और पुल पार करते हुए एक युवक बाइक समेत नदी में बह गया है। सूचना पर डायल 100 व पनागर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल शुरू की थी। इस संबंध में दुष्यंत कुमार से पूछे जाने पर उसका कहना था कि उसने किसी युवक के पुल से बहने की खबर सुनी थी वहीं जाँच के दौरान या अगले दिन ऐसी किसी घटना की रिपोर्ट थाने में नहीं दर्ज कराई गयी थी।

बीती रात बम्हनी ग्राम में नदी में फँसा हुआ था। उसे सुबह नदी से निकलवाया गया। मृतक के जेब में ड्राइविंग लाइसेंस मिला जिससे उसकी पहचान पनागर शिवाजी वाॅर्ड निवासी रंजीत कुशवाहा के रूप में की गयी। वहीं कुछ ही दूरी पर बाइक भी बरामद की गयी है। मृतक की पहचान करने पहुँचे परिजनों का कहना था कि रंजीत की ससुराल बेलखाड़ू में है और वह ससुराल गया था। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पीएम के लिए रवाना कर मर्ग जाँच में िलया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qk6J8r

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "परियट पुल से बाइक समेत बहे युवक का शव मिला"

Post a Comment