लापरवाही पर करोहन, निनौरा व गुनई एएनएम को निलंबित करने के निर्देश

जिला चिकित्सालय में नई सिटी स्केन, एमआरआई मशीन लाने तथा कैंसर युनिट के विकास के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। ये निर्देश शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने दिए। लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने करोहन, निनौरा व गुनई की एएनएम को निलंबित करने और बड़नगर व नागदा के लैब टेक्निशियन पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में अनमोल एप की समीक्षा के दौरान उज्जैन शहरी क्षेत्र में एएनएम द्वारा सही तरीके से डाटा फिडिंग नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने करोहन की एएनएम इंदु मालवीय, निनौरा की एएनएम मंजुला वर्मा और गुनई की एएनएम हेमलता मीणा को निलंबित करने तथा कार्य नहीं तो वेतन नहीं आधार पर इनके एक माह का वेतन काटने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। क्षय रोग नियंत्रण समीक्षा के दौरान बड़नगर व नागदा में लेब टेक्निशियन द्वारा सही कार्य नहीं करने पर इनके विरूद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a7i6tN

Share this

0 Comment to "लापरवाही पर करोहन, निनौरा व गुनई एएनएम को निलंबित करने के निर्देश"

Post a Comment