नगर निगम के सामने बैठे पीड़ित, बीएलसी शाखा करेगी मामले की जांच
प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ न मिलने और पूर्व पार्षद की द्वारा रुपए की मांग की शिकायत लेकर सोमवार को संत रविदास वार्ड के रहवासी एक बार फिर नगर निगम के मेन गेट पर धरना देने के लिए बैठ गए। इसके पहले शनिवार को इसी तरह पीड़ितों ने धरना दिया था। बीच सड़क पर धरने पर बैठे पीड़ितों की वजह से जाम लगने लगा। जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर उठाया। पीड़ितों से शिकायत के आधार पर अब बीएलसी शाखा अब उनकी जांच करेगी।
सोमवार को संत रविदास के रहवासी नगर निगम गेट के सामने धरने देने के लिए पहुंचे। रहवासियों की शिकायत है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाला लाभ नहीं मिला है, जबकि वे पात्र हैं। सभी ने पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार पर रुपए की मांग करने और न देने पर सूची से नाम हटाने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल से लिखित में शिकायत की है। उपायुक्त खरे का कहना है कि शिकायत के आधार पर बीएलसी शाखा इस मामले की जांच करते हुए तीन दिन में जांच प्रतिवेदन सौंपेगी। इसके साथ ही इसकी भी जांच की जाएगी कि उन्हें अगर पात्रता थी तो लाभ क्यों नहीं मिल पाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32jRUZe
0 Comment to "नगर निगम के सामने बैठे पीड़ित, बीएलसी शाखा करेगी मामले की जांच"
Post a Comment