रांझी में एक जर्जर मकान गिराया, दूसरे में हो गया विवाद
जर्जर मकानों को गिराने के लिए अब नगर निगम नियमित तौर पर कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को रांझी क्षेत्र के एक जर्जर मकान को तोड़ा गया और दूसरे में जब कार्रवाई शुरू की गई तो मकान मालिक और किराएदारों में आपसी विवाद की जानकारी मिली जिसके बाद कार्रवाई रोक दी गई। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की सूचना दी गई थी। अपर आयुक्त राकेश अयाची और भवन अधिकारी अजय शर्मा के निर्देशन में रांझी के मस्ताना चौक में कार्रवाई की गई। यहाँ अजय झारिया का एक मकान बुरी तरह जर्जर हो गया था जिसके सामने का हिस्सा कभी भी गिर सकता था इसलिए उसे जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया। इसके साथ ही करीब आधा दर्जन अन्य जर्जर मकानों पर भी िनशान लगाए गए और लोगों को इन मकानों से दूर रहने की हिदायत दी गई। रांझी में ही एक अन्य मकान पर भी कार्रवाई की जानी थी लेकिन मामला न्यायालय में होने की सूचना मिली जिसके बाद कार्रवाई रोक दी गई। इस दौरान सहायक यंत्री बाहुबलि जैन, अभिषेक ितवारी, राजेन्द्र पटेल आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31qhRHt
0 Comment to "रांझी में एक जर्जर मकान गिराया, दूसरे में हो गया विवाद"
Post a Comment