फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर होता था विवाद इसलिए जला दिया

चरित्र शंका को लेकर पत्नी पर केरोसिन डालकर जलाने वाले आरोपी को वसीम शाह निवासी खानशाहवली कॉलोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है।
वहीं जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही मुस्कान शाह उर्फ अर्पिता जैन ने बताया कि वसीम से उसका प्रेम विवाह हुआ है। इससे पहले जैन समाज के एक युवक से प्रेम विवाह किया था। तलाक हो जाने के बाद वसीम से शादी की। मुस्कान आदिवासी समाज से है। मूलत: छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। पुलिस ने मरणासन्न बयान भी दर्ज किए हैं। जिसमें उसने बताया है कि उसके पति वसीम ने केरोसिन डालकर जलाया। फेसबुक पर फोटो अपलोड करने की बात पर वह अकसर विवाद करता था।
चरित्र को लेकर भी शंका करता था। नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने बताया आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर उसके बारे में जानकारी निकाल रहे हैं। आरोपी ने पत्नी को क्यों और कैसे जलाया कारणों का पता लगा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QHazsx

Share this

0 Comment to "फेसबुक पर फोटो अपलोड करने पर होता था विवाद इसलिए जला दिया"

Post a Comment