1162.15 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खंडवा की वार्षिक साधारण सभा मंगलवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में हुई। इसमंे 1162.15 करोड़ रुपए का वितरण कार्यक्रम स्वीकृत किया गया। सभा की अध्यक्षता बैंक के प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर संभाग जगदीश कनोज ने की।
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एके हरसोला ने बैंक के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया। वर्ष 2021-22 के लिए 128.22 करोड़ का आय-व्यय बजट व 1162.15 करोड़ का ऋण वितरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 31 मार्च 2020 में बैंक की जमानतें 755.43 करोड़ रही। बैंक ने मप्र की 0% ब्याज दर पर कृषि कार्य के लिए 861.83 करोड़ का ऋण वितरण किया। इस मौके पर जिले के उपायुक्त सहकारिता के पाटनकर, नाबार्ड अधिकारी रवि मोरे, जिला अग्रणी प्रबंधक बीके सिन्हा, दुग्ध संघ के प्रबंधक श्री कराहे, जनप्रतनिधियों मंे अरुणसिंह मुन्ना, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष माणिकराव आह्वाड़, इफको प्रतिनिधि सुरेश मिश्रा, अध्यक्ष मरईमाता थोक उपभोक्ता भंडार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बैंक के कार्यालय अधीक्षक संजय गांवसंधे ने किया। आभार मुख्य पर्यवेक्षक गजेंद्र अत्रे ने माना।
इधर पुरस्कार भेंट किए
बैंक के भूतपूर्व शाखा प्रबंधक जेसी सोनी द्वारा प्रायोजित पुरस्कार योजना के अंतर्गत मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इसमंे खंडवा जिले मंे अंशिका भोरगा, बुरहानपुर जिले में चितवन नाइक को सम्मानित किया। इसी तरह श्रेष्ठ शैक्षणिक उपलब्धि अर्जित करने के लिए सिद्धी महेंद्र चौहान को पुरस्कार भेंट किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ScWxzO
0 Comment to "1162.15 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत"
Post a Comment