कम्प्यूटर, लैपटॉप छोड़कर 15 हजार रु. चुरा ले गया बदमाश

पुष्पक बस स्टैंड प्रतीक्षालय के पीछे एक ही मोबाइल कंपनी के ऑफिस में 9 महीने में दूसरी बार चोरी हुई। पुलिस अब तक पहली चोरी के आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। दूसरी चोरी में आरोपी सीसीटीवी में डेढ़ मिनट ही दिखा। ऐसे में अब यह चोरी भी
सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
पुष्पक बस स्टैंड प्रतीक्षालय के पीछे पूर्व महापौर अनिल भोसले के भाई की होटल है। उसके पड़ोस में एक मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर पाइंट का ऑफिस है। संचालक रेहान अहमद ने बताया मंगलवार सुबह ऑफिस खोलने पहुंचे तो शटर के ताले टूटे मिले। तुरंत कोतवाली में शिकायत की। पुलिस मौके पर आई। अंदर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। रिचार्ज सहित अन्य करीब 15 हजार रुपए से ज्यादा की चोरी सामने आई। बदमाश ने कम्प्यूटर, लैपटॉप और दो मोबाइल नहीं चुराए। सीसीटीवी की स्थिति देखी तो बदमाश ने वारदात से पहले कैमरों की केबल काट दी थी। ऑफिस के अंदर के कैमरे में डेढ़ मिनट की रिकार्डिंग हो पाई। बदमाश ने उसे भी बंद कर दिया था। चेहरे पर बदमाश ने गमछा लपेट रखा था। वारदात रात करीब 3 बजे की है। ऑफिस में 26 जनवरी 2020 को भी 25 हजार रुपए की चोरी हुई थी। हालांकि अब तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sctkoo
0 Comment to "कम्प्यूटर, लैपटॉप छोड़कर 15 हजार रु. चुरा ले गया बदमाश"
Post a Comment