संत सिंगाजी के आशीर्वाद से आज 15 साल के बाद दोबारा कांग्रेस ने मौका दिया

मांधाता से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह के टिकट तय होने के बाद सोमवार सुबह संत सिंगाजी जन्म स्थल खजूरी पहुंचे। उन्होंने यहां अपने पिता पूर्व विधायक राजनारायणसिंह सहित परिजनों के साथ संत सिंगाजी महाराज की पूजा अर्चना की। शाम को संत सिंगाजी समाधि स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना कर हलवा प्रसादी का भोग लगाने के बाद आरती की। इस दौरान मांधाता विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद पूर्व विधायक राज नारायण सिंह ने संत सिंगाजी समाधि पर माथा टेक कर जीत का आशीर्वाद मांगा और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत सिंगाजी महाराज के आशीर्वाद से आज 15 साल के बाद दोबारा कांग्रेस ने हमें मौका दिया है।

हम पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। समाधि स्थल को सुरक्षित रखने का श्रेय कांग्रेस सरकार को जाता है। जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रयासों से समाधि स्थल को सुरक्षित जगह पर ही रखा गया है उन्होंने बताया कि सिंगाजी महाराज की महिमा अपरंपार है। ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगे जिन्होंने जनता वोटों का मजाक उड़ाया है। वही लोकतंत्र की हत्या की है। ऐसे लोगों को संत सिंगाजी महाराज कभी नहीं छोड़ेंगे। इधर सैकड़ों कार्यकर्ता उत्तम पाल सिंह के साथ उनके निवास पुरनी पहुंचे यहां पर देसी घी के सिंगाजी महाराज के नाम पर हलवा बनाया गया, प्रसाद वितरण किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
With the blessings of Sant Singaji, today the Congress gave a chance again after 15 years


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n0PpEM

Share this

0 Comment to "संत सिंगाजी के आशीर्वाद से आज 15 साल के बाद दोबारा कांग्रेस ने मौका दिया"

Post a Comment