स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर प्रदेश में तीसरे नंबर पर, भोपाल, जबलपुर पिछड़े, पांच लाख से ज्यादा आबादी वाले 5 शहरों में इंदौर पहले और उज्जैन दूसरे नंबर पर

प्रदेश सरकार के गंदगी भारत छोड़ाे अभियान के तहत कराई गई स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर तीसरे स्थान पर रहा है। पांच लाख से अधिक आबादी वाले पांच शहरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर इंदौर और दूसरे पर उज्जैन का नंबर है। राजधानी भोपाल का नंबर चौथा और जबलपुर का पांचवां है। पिछले महीने कराई गई रैंकिंग के परिणाम सोमवार को प्रदेश सरकार ने जारी किए। याद रहे, इससे पहले सफाई के मामले में ग्वालियर का देश में 13 वां स्थान रहा था।
केंद्र सरकार के अभियान गंदगी भारत छोड़ो की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी इस अभियान की शुरुआत कर प्रदेशभर के नगरीय निकायों की रैंकिंग कराई थी। पिछले महीने एक सप्ताह तक इस रैंकिंग के लिए अलग-अलग स्तर पर फीडबैक मांगा गया था।

निरंतर प्रयासों से मिली सफलता
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर रोजाना समीक्षा की जाती है। निगम के अधिकारी रोजाना फील्ड में जाकर कमियां देखते हैं और उन्हें समय रहते दूर किया जाता है। हम लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं। अब और मेहनत करेंगे।
-नरोत्तम भार्गव, अपर कमिश्नर, नगर निगम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gwalior ranks third in the cleanliness rankings, Bhopal, Jabalpur backward, Indore first and Ujjain second in 5 cities with more than five lakh population.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l8lqZZ

Share this

0 Comment to "स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर प्रदेश में तीसरे नंबर पर, भोपाल, जबलपुर पिछड़े, पांच लाख से ज्यादा आबादी वाले 5 शहरों में इंदौर पहले और उज्जैन दूसरे नंबर पर"

Post a Comment