तीन कॉलेजों में यूजी की 1600 से ज्यादा सीटों का अलॉटमेंट
कोरोना संकट के बीच प्रमुख कोर्स में एडमिशन का पहला चरण पूरा हो चुका है। गुरुवार को पहले चरण के लिए सीटों का अलॉटमेंट हो गया है। इधर, विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क जमा करवाने या दस्तावेजों को जमा करवाने के लिए अभी कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है।
जिले के 18 सरकारी और निजी कॉलेजों की 10 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। कॉलेजों में बीकॉम, बीए, बीबीए और बीएससी जैसे यूजी कोर्स में ऑनलाइन अलॉटमेंट की पहली सूची गुरुवार को जारी हो गई। इस साल रजिस्ट्रेशन के साथ ही सत्यापन का काम भी ऑनलाइन ही किया गया है। लिस्ट में शहर के प्रमुख शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय में 1100 सीटों में से 814 सीटों पर प्रवेश दिया गया, तो वहीं, वाणिज्य महाविद्यालय में 560 सीटों पर 293
सबसे ज्यादा बीए में प्रवेश :-विद्यार्थियों को अलॉटमेंट दिया गया है। वहीं कन्या महाविद्यालय में 952 सीटों में से 560 सीटों पर अलॉटमेंट दिया गया है। सबसे ज्यादा एडमिशन बीए में हुए है, कॉलेज में 300 सीट में से 230 सीट अलॉट, वहीं बीकॉम में 300 में से 153 सीटों का अलॉटमेंट हुआ है। अब यूजी में सीएलसी राउंड 10 सितंबर से शुरू होगा।
आधा प्रवेश शुल्क जमा करना होगा
अलॉटमेंट मिलने पर प्रवेश शुल्क जमा करवाने या मूल दस्तावेज जमा करवाने के लिए कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है। प्रवेश शुल्क जमा करने अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करते ही पोर्टल पर एडमिशन फीस लिंक से आवेदक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, या कियोस्क के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसके बाद ही प्रवेश मान्य होगा। सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद आधा प्रवेश शुल्क जमा कराना होगा।
खुली किताब प्रणाली : बीसीए, बीबीए, बीकॉम के लिए आज अपलोड होंगे प्रश्न-पत्र
स्नातक तृतीय वर्ष के नियमित/स्वाध्यायी विद्यार्थियों की शेष बची परीक्षा खुली किताब प्रणाली से हो रही है। परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बीसीए, बीबीए, बीकॉम तृतीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए 5 सितंबर को प्रश्न पत्र 10.30 बजे अपलोड किए जाएंगे। परीक्षार्थी खुली किताब प्रणाली से प्रश्नों के उत्तर लिखकर निकटतम संग्रहण केंद्र में 7 सितंबर को उत्तर पुस्तिका जमा कर सकेंगे। बीएचएससी, बीकॉम आनर्स, तृतीय वर्ष के प्रश्न पत्र 7 सितंबर को अपलोड होंगे। 8 सितंबर को इनकी उत्तर पुस्तिका जमा हाे सकेगी।
स्नातकोत्तर कक्षाओं के विभिन्न प्रश्न पत्र 7, 11 व 12 सितंबर को अपलोड होंगे। ये परीक्षार्थी 11, 12, 14 व 16 सितंबर को लिखित उत्तर पुस्तिकाएं अपने निकट संग्रहण केंद्र में जमा कर सकेंगे। लीड कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने बताया जिले में कुल 63 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए महाविद्यालय के अलावा हायर सेकंडरी विद्यालयों को भी संग्रहण केंद्र बनाया गया है। प्रत्येक संग्रहण केंद्र में एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। विद्यार्थी सुविधा अनुसार किसी भी निकटतम संग्रहण केंद्र में उत्तरपुस्तिका जमा कर सकते हैं।
तैयारियां पूरी- ^खुली किताब प्रणाली परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 63 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। स्नातक तृतीय वर्ष के नियमित 3291 व स्वाध्यायी 1134 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के लिए नियमित 644 व स्वाध्यायी 448 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
- डॉ. संजय वाते, प्राचार्य, लीड कॉलेज रतलाम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/357ZhG8
0 Comment to "तीन कॉलेजों में यूजी की 1600 से ज्यादा सीटों का अलॉटमेंट"
Post a Comment